अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 11 सितंबर को हुई फायरिंग के मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में हुए एक एनकाउंटर में फायरिंग करने वाले दोनों शूटर मारे गए हैं. पुलिस के मुताबिक, दोनों शूटरों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई. दोनों शूटरों को कई गोलियां लगीं और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.