दिल्ली में किसानों के आंदोलन को पंजाब से जमकर समर्थन मिला. तमाम फनकारों ने किसानों की खुलकर मदद की. गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांज ने भी किसानों के लिए एक करोड़ रुपये का दान किया था. अब खबर ये वायरल हो रही है कि दिलजीत दोंसाज के खिलाफ इनकम टैक्स वालों ने जांच शुरू कर दी है. क्या है इस दावे की सच्चाई, देखें इस वीडियो में.