आमिर खान और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी एक्शन पावर पैक और ड्रामा से भरपूर एक फिल्म ला रहे हैं. फिल्म का नाम है 'लाहौर 1947'. खबर है कि फिल्म में आमिर और सनी देओल एक साथ धमाल मचाएंगे. खबरें हैं कि मिस्टर परफेक्शसनिस्ट आमिर खान अपनी इस नए प्रोजेक्ट को न सिर्फ प्रोड्यूस करेंगे. बल्कि कैमियो भी करने वाले हैं.