स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड हर साल एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज करता है, जिनका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से होता है. इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया रिलीज हुई. फिल्म की कहानी 1971 के इंडो-पाक वॉर पर आधारित है. अजय देवगन इस फिल्म में एयर फोर्स के स्कवॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के किरदार में है, जिनपर हमले में नष्ट हुई एयरस्ट्रिप को ठीक करवाने पाकिस्तानी सेना को रोकने की जिम्मेदारी है. इस फिल्म के बारे में आजतक ने बात की एक्टर अजय देवगन से. इस खास बातचीत में अजय देवगन ने इस फिल्म की खासियत बताई. देखें अजय देवगन के साथ ये खास बातचीत.