एक लंबे समय के बाद अब अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'चेहरे' अब रिलीज को तैयार है. खुशी की बात यह है कि फिल्म डायरेक्ट थिएटर पर रिलीज की जाएगी. बता दें, कॉन्ट्रोवर्सी के बाद रिया चक्रवर्ती की यह पहली फिल्म होगी, जो रिलीज पर है. ऐसे में रिया के नाम से फिल्म को फायदा होगा या नुकसान इस पर प्रोड्यूसर ने अपनी राय रखी है.
फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने इस पर जवाब देते हुए कहा, 'रिया को फिल्म में लेकर हमें किसी तरह का पछतावा नहीं है. रिया को हमने बतौर एक्ट्रेस साइन किया था. रिया ने अपने किरदार को भी बखूबी निभाया भी है. वो हमेशा से इस फिल्म का हिस्सा थीं और आगे भी रहेंगी.'
Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी की उम्र पर अक्षरा सिंंह का तंज- 'मेरी आंटी की उम्र की हैं'
रिया की कंट्रोवर्सी का फायदा उठाने का कोई इरादा नहीं
आनंद आगे कहते हैं, 'रही बात कॉन्ट्रोवर्सी की, तो विवाद उनके पर्सनल लाइफ में हुआ था. रिया की पर्सनल लाइफ से हमारी फिल्म का कोई लेना-देना नहीं है. ना ही हमें रिया को फिल्म से जोड़ने पर कोई अफसोस है. और ना ही हम उसकी कंट्रोवर्सी का फायदा हम अपने फिल्म के प्रमोशन में उठाना चाहते हैं. किसी की परेशानी का बाजारीकरण करना सही नहीं है. उल्टा हमने तो रिया को यह स्पेस दे रखा है कि जब तक वे सहज न हो जाएं, तब तक हमारी तरफ से कोई उन्हें परेशान नहीं करेगा.'
Indian Idol के विनर नहीं बन पाए ये सिंगर, आज हैं म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम
इंडस्ट्री ने इतना कुछ दिया है, तो यह
आनंद अपनी फिल्म के थिएटर रिलीज के बिजनेस पर कहते हैं, हमें और चेहरे की पूरी टीम को अच्छे से पता है कि फिल्म के थिएटर रिलीज पर हमें कोई फायदा नहीं होने वाला है. लेकिन हम कब तक यूं ही बैठे रह सकते हैं. मॉल्स, रेस्त्रां बाकि पब्लिक प्लेसेस अगर खुल चुके हैं, तो फिर थिएटर में इतनी देरी क्यों. कितने इंप्लॉइमेंट्स इससे जुड़े हुए हैं. मैंने थिएटर रिलीज की पहले इसलिए की है, ताकि बाकी प्रोड्यूसर्स व मेकर्स को इससे हिम्मत मिले. अगर मेरी इस पहल से लोग आगे आते हैं, तो इंडस्ट्री को मेरी ओर से गिफ्ट होगा. इंडस्ट्री ने इतना कुछ दिया है, तो मेरी भी जवाबदेही बनती है कि मैं भी इसके बुरे दौर में काम आ सकूं.