scorecardresearch
 
Advertisement

Bachpan Ka Pyar गाना हुआ रिलीज, Badshah और Sahdev की जोड़ी हुई हिट

Bachpan Ka Pyar गाना हुआ रिलीज, Badshah और Sahdev की जोड़ी हुई हिट

'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) गाना देश ही नहीं विदेशों में भी छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर बड़े-बडे़ सेलिब्रिटी इस गाने पर वीडियो बना रहे हैं. इसके साथ ही इसे गाने वाला बच्चा सहदेव इतना फेमस हुआ कि अब उसने रैपर बादशाह के साथ उनके नये गाने 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) पर परफॉर्म भी किया है. गाने के रिलीज होने के तुरंत बाद ये यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया है. सहदेव, बादशाह के अलावा आस्था गिल और रिको ने मिलकर गाने में अपनी आवाज दी है. म्यूजिक वीडियो में तीनों डांस भी करते नजर आ रहे हैं. गाने में बचपन के प्यार से लेकर बड़े होने तक की पूरी लव स्टोरी को दिखाया गया है. बादशाह ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया है.

Advertisement
Advertisement