scorecardresearch
 

BB OTT: निशांत भट्ट पर भड़कीं अक्षरा सिंह, बोलीं- उनके इशारों पर नहीं चलेंगी

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' शुरू हो चुका है. इस शो को छह हफ्तों के लिए करण जौहर होस्ट करेंगे. इसके बाद जब यह टीवी पर प्रसारित होना शुरू होगा तो सलमान खान इस शो की कमान संभालते नजर आएंगे. शो शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं कि इसमें हाई वोल्टेज ड्रामा और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. कंटेस्टेंट्स इस शो की टीआरपी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Advertisement
X
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षरा और निशांत के बीच हुई लड़ाई
  • भोजपुरी एक्ट्रेस का पहली बार दिखा गुस्सा
  • किचन ड्यूटीज को लेकर छिड़ी जंग

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' शुरू हो चुका है. इस शो को छह हफ्तों के लिए करण जौहर होस्ट करेंगे. इसके बाद जब यह टीवी पर प्रसारित होना शुरू होगा तो सलमान खान इस शो की कमान संभालते नजर आएंगे. शो शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं कि इसमें हाई वोल्टेज ड्रामा और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. कंटेस्टेंट्स इस शो की टीआरपी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. गेम प्लान लगातार बनता और मजबूत होता नजर आ रहा है. 

अक्षरा और निशांत के बीच हुई लड़ाई
शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले शो में आप भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और कोरियोग्राफर निशांत भट्ट के बीच किचन ड्यूटीज और खाना बनाने को लेकर बहस होते देखेंगे. इतना ही नहीं, दोनों के बीच बात काफी बढ़ जाएगी. अक्षरा भोजपुरी एक्सेंट में निशांत को कहती सुनाई देंगी कि वह उनके माथे पर चढ़कर न बोले. उनका जिसे जो मन होगा जब मन होगा, वह कहेंगी. उनके इशारों पर नहीं चलेंगी. 

मालूम हो कि कुछ समय पहले अक्षरा सिंह शो में रोती हुईं भी नजर आई थीं. दरअसल, शो में मूज जट्टाना के एक कॉमेंट की वजह से अक्षरा सिंह हर्ट हो गईं. उन्हें मूज का कॉमेंट अच्छा नहीं लगा और वह रोने लगी थीं. डिनर करते वक्त अक्षरा सिंह आती हैं और बैठती हैं. उस वक्त मिलिंद, निशांत, नेहा, राकेश और प्रतीक सहित कुछ लोग बैठे होते हैं. अक्षरा बोलती हैं कि वह मूज के साथ बहुत फ्रेंडली हैं, लेकिन अब वह डिस्टेंस मेंटेन करेंगी. 

Advertisement

बिग बॉस OTT के घर में अक्षरा सिंह, रुकी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग!

जब इसका कारण पूछा गया तो अक्षरा ने कहा कि मैंने कैजुअली मूज को डिनर के लिए मिलिंद गाबा को ढूंढ़ने के लिए कहा. इस पर मूज ने अपशब्द का इस्तेमाल किया. मुझे बुरा लगा. वह मेरे साथ फ्रेंडली हैं, लेकिन मुझे उसका टोन पसंद नहीं आया. इस पर मूज आती हैं और सॉरी बोलकर जाती हैं, वह भी एटीट्यूड में जो अक्षरा को अच्छा नहीं लगता है. इसके बाद अक्षरा का इमोशनल ब्रेकडाउन होता नजर आया था.  

 

Advertisement
Advertisement