बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स में से एक हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर. इन दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्म का हिस्सा ही लगती है. बॉलीवुड के मोस्ट फोटोजेनिक कपल्स में भी इन दोनों का नाम शामिल होता है. माना जा रहा है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी दोस्ती को रिश्ते का नाम देने वाले हैं. आखिर ये लव स्टोरी कब कैसे शुरु हुई. रणबीर पर आलिया 11 साल की उम्र से फिदां थीं और लव स्टोरी का पहला पन्ना खुला सोनम कपूर की शादी में और फिर तो प्रेम की पूरी गाथा लिखी जा चुकी है.