सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 ने इतिहास रचा था और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सहित भारतभर में कई रिकॉर्ड कायम किए थे. अब जब इसका दूसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है हम आपको बताने जा रहे हैं, केजीएफ फिल्म के बारे में एक अनजानी और दिलचस्प बात. केजीएफ चैप्टर 1 में एक्टर यश सहित श्रीनिधि शेट्टी, अर्चना जॉइस और अन्य कई एक्टर्स ने काम किया था. यह फिल्म सुपरहिट हुई थी और इसकी वजह से यश को देश और दुनियाभर में पहचान मिली और उनका बड़ा फैन बेस तैयार हुआ.
रामचंद्र राजू ने निभाया था खूंखार गरूड़ा का किरदार
लेकिन एक हीरो की महानता तभी साबित होती है जब उनके सामने उसकी टक्कर का विलेन हो. केजीएफ चैप्टर 1 में रामचंद्र राजू ने केजीएफ गोल्ड माइन के मालिक सुर्यवर्द्धन के बड़े बेटे गरुड़ा का रोल निभाया था. रामचंद्र राजू का काम बेहतरीन था और वह अपने रोल में बहुत जंचे भी थे. रामचंद्र के बढ़िया अभिनय और खूंखार अंदाज ने ना सिर्फ उन्हें सराहना दिलाई बल्कि साउथ सिनेमा में काफी प्रोजेक्ट्स भी दिलवाए. इसमें डायरेक्टर कार्थी की फिल्म सुलतान भी शामिल है. साथ एक्टर अर्जुन सरजा, जायम रवि आदि काम कर रहे हैं.
केजीएफ से पहले यश के बॉडीगार्ड हुआ करते थे रामचंद्र
लेकिन रामचंद्र राजू के बारे में दिलचस्प बात ये है कि केजीएफ चैप्टर 1 से पहले एक्टर थे ही नहीं, बल्कि वह तो लम्बे समय से यश के साथ और बॉडीगॉर्ड थे. यश और रामचंद्र लम्बे समय से एक दूसरे को जानते हैं और दोनों ने साथ में काम करने को लेकर बातें भी की थीं, जो केजीएफ में मुमकिन हुआ. असल में डायरेक्टर प्रशांत नील ने यश के साथ स्क्रिप्ट डिस्कशन के दौरान राम को देखा था और उनसे गरुड़ा के रोल के लिए ऑडिशन देने को कहा था. इसके बाद रामचंद्र राजू ने एक साल तक फिल्म की वर्कशॉप्स में हिस्सा लिया और जिम में पसीना बहाया, जिससे वह यश को टक्कर देने लायक विलेन के रूप में ढल सकें. डायरेक्टर प्रशांत को रामचंद्र का डेडिकेशन पसंद आया और उन्होंने राम को फिल्म में साइन कर लिया.
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए रामचंद्र राजू ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ''मुझे केजीएफ 1 का हिस्सा बक्कर बेहद खुशी है. मैंने फिल्म और अपने रोल से इतने शक्तिशाली होने की उम्मीद नहीं की थी. फिल्म के रिलीज होने के बाद मुझे इसकी सफलता का अंदाजा हुआ. तब मुझे समझ आया कि केजीएफ सही में एक मेगाप्रोजेक्ट था.''
केजीएफ ने पाया था यह मुकाम
बता दें कि केजीएफ चैप्टर 1, साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऐसा करने वाली यह पहली कन्नड़ फिल्म थी. इसी के साथ केजीएफ 1, चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्म भी बनी थी. इतना ही नहीं केजीएफ, पाकिस्तान में रिलीज होने वाली पहली कन्नड़ फिल्म थी. इस फिल्म के चैप्टर 2 का टीजर आखिरकार रिलीज हो चुका है. इसको देखने के बाद फैंस के बीच उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान अभी भी नहीं किया गया है.