scorecardresearch
 

The Family Man Season 2: मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज का मोशन पोस्टर रिलीज, जानिए कब आएगी सीरीज

मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन सीजन 2' की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. इंस्टाग्राम पोस्ट में मनोज बाजपेयी ने बताया कि 'द फैमिली मैन सीजन 2' का प्रीमियर 12 फरवरी 2021 को किया जाएगा.

Advertisement
X
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन' के दूसरे सीजन का इंतजार जनता को काफी समय से है और अब इसका मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस मोशन पोस्टर को मनोज बाजपेयी सहित सीरीज के निर्देशकों और अमेजन प्राइम वीडियोज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. मोशन पोस्टर के सामने आने के बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ गया है. 

फरवरी में रिलीज होगी सीरीज 

मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन सीजन 2' की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. इंस्टाग्राम पोस्ट में मनोज बाजपेयी ने बताया कि 'द फैमिली मैन सीजन 2' का प्रीमियर 12 फरवरी 2021 को किया जाएगा. इस मोशन पोस्टर पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर 'द फैमिली मैन सीजन 2' का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "चेहरे के पीछे चेहरा, राज है इसमें गहरा, 'द फैमिली मैन' अमेजन प्राइम पर 12 फरवरी को रिलीज हो रही है." 

सुपरस्टार समांथा आएंगी नजर 

बता दें कि 'द फैमिली मैन सीजन 2' एक स्पाई थ्रिलर ड्रामा है. इसके पहले सीजन को भी फैंस और आलोचकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. यह सीरीज एक श्रीकांत नाम के मिडिल क्लास व्यक्ति की कहानी है, जो नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी के स्पेशल सेल में काम करता है. श्रीकांत के घरवालों को उसकी नौकरी के बारे में नहीं पता है. ये सीरीज 20 सितम्बर 2019 को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

इस वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी के साथ प्रियामणि अय्यर, शारिब हाश्मी, गुल पनाग संग अन्य ने काम किया था. अब सीजन 2 में साउथ सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी भी नजर आने वाली हैं. द फैमिली मैन वेब सीरीज को डायरेक्टर राज और डीके ने बनाया है और इसी जोड़ी ने इस शो को लिखा भी है. 

 

Advertisement
Advertisement