scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफ‍िस से रियलिटी शो तक की स्टार हैं एक्ट्रेसेेज, मेल एक्टर्स को छोड़ा पीछे

बॉलीवुड में समय अब बदल गया है. पहले एक्टर्स के नाम से जानी जाने वाली इस इंडस्ट्री पर अब एक्ट्रेसेज ने राज करना शुरू कर दिया है. बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म्स या फिर टीवी, हर तरफ एक से बढ़कर एक काम एक्ट्रेसेज कर रही हैं. आज International Women's Day पर हम ऐसी भी बेहतरीन एक्ट्रेसेज के बारे में बात कर रहे हैं. 

Advertisement
X
आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी
आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉक्स ऑफिस पर आलिया का राज
  • नेटफ्लिक्स पर छाईं माधुरी
  • टीवी पर चल रहा शिल्पा का सिक्का

समय के साथ बॉलीवुड बदल रहा है. पहले बॉलीवुड मेल डोमिनेटेड इंडस्ट्री हुआ करता था, लेकिन समय के साथ एक्ट्रेसेज ने भी इंडस्ट्री पर धाक जमानी शुरू कर दी है. बराबर काम के साथ-साथ उन्हें पैसे और पहचान भी मिल रही है. ऐसे में कई एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई और टीवी पर छाने के मामले में मेल स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है. आज International Women's Day पर हम ऐसी भी बेहतरीन एक्ट्रेसेज के बारे में बात कर रहे हैं. 

बॉक्स ऑफिस पर आलिया का बोलबाला

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के साथ आलिया भट्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनमें फिल्म को अपने कन्धों पर चलाने का दम है. गंगूबाई के लिए ना सिर्फ आलिया भट्ट के काम को सराहना मिल रही है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी ये फिल्म अच्छी कमाई भी कर रही है. ऐसा ही कुछ कृति सेनन की मिमी को देखने मिला था. मिमी को कृति ने अपने दम पर आगे चलाया था और इस फिल्म को काफी पसंद भी किया गया था. यही कहानियां हैं जो बताती हैं कि बॉलीवुड में वुमन सेंट्रिक फिल्मों को अलग जगह मिल रही है.

ओटीटी पर छाईं माधुरी

दूसरी तरफ माधुरी दीक्षित और दीपिका पादुकोण ओटीटी पर छाई हुई हैं. माधुरी की नेटफ्लिक्स सीरीज द फेम गेम के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. तो वहीं दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां भी लंबे समय तक चर्चा में बनी हुई थी. माधुरी और दीपिका दोनों के काम को खूब पसंद भी किया गया था. सुष्मिता सेन की आर्या की सफलता को कोई कैसे भुला सकता है? एक शेरनी जो अपने परिवार को बचाने और दुश्मनों को गिराने चली है, उससे दर्शकों को प्यार हो गया था. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan ने करवाया नया फोटोशूट, ग्रीन आउटफिट-पिंक लिपस्टिक में लगीं गॉर्जियस

आइटम सॉन्ग से समांथा ने किया मदहोश

फिल्मों में लीड रोल के साथ-साथ आइटम नंबर्स से भी कई एक्ट्रेसेज ने महफिल लूटी हुई है. इनमें से सबसे पॉपुलर की बात करें तो वो अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का गाना Oo Antava है. एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने इस गाने में इतनी धुआंधार परफॉरमेंस दी थी कि इसके चर्चे हर तरफ हुए और लोगों ने इसे खूब कॉपी किया. पुष्पा फिल्म की सफलता एक तरफ और Oo Antava गाने का टशन एक तरफ है.

टीवी पर है शिल्पा का राज

वहीं टीवी की बात करें तो शिल्पा शेट्टी और रुपाली गांगुली वहां छाए हुए हैं. अनुपमा शुरुआत से ही टीवी का नंबर 1 शो बना हुआ है. रुपाली गांगुली का अनुपमा के रूप में काम दर्शकों को इतना पसंद है कि वह सभी की फेवरेट बनी हुई हैं. वहीं रियलिटी शो का नाम लिया जाए तो शिल्पा शेट्टी इस समय टीवी की फेवरेट रियलिटी शो जज हैं.

'गर्लफ्रेंड' Saba Azad ने गाया बांग्ला गाना, Hrithik Roshan ने की तारीफ, बताया- अद्भुत इंसान

सुपर डांसर से लेकर इंडियाज गॉट टैलेंट तक शिल्पा ही शिल्पा हर मंच पर देखने मिल रही हैं. शिल्पा का ग्लैमरस अंदाज और उनका टैलेंट को सराहना लोगों को पसंद है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इन एक्ट्रेसेज ने मेल एक्टर्स को धूल चटा दी है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement