एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR से बॉलीवुड की डीवा आलिया भट्ट ने डेब्यू किया था. इस फिल्म में आलिया का रोल छोटा था लेकिन आलिया को नोटिस जरूर किया गया. आलिया भट्ट डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ काम कर काफी खुश थीं. तो क्या राजामौली और आलिया भविष्य में फिर से साथ काम करेंगे?
आलिया के बारे में क्या बोले राजामौली?
राजामौली (SS Rajamouli) ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस संग फिर से काम करने की इच्छा जताई. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में राजामौली ने कहा- मैं आलिया को काफी पसंद करता हूं. उनकी एक्टिंग स्किल की वजह से मैं उन्हें काफी मानता हूं. मुझे उनके साथ दोबारा काम करने का इंतजार है. मुझे यकीन है कि आलिया भी फिर से मेरे साथ काम करना चाहती होंगी. बतौर एक्टर और डायरेक्टर हम दोनों ने कनेक्ट किया. हां, फिल्म RRR में मेरे पास आलिया के लिए बड़ा रोल नहीं था. मेरा मतलब लंबा रोल नहीं था. लेकिन कहानी ही ऐसी है. ऐसा नहीं है कि हमने सोचा चलो हम बड़ा रोल बनाते हैं और हमने इसे फिर काट दिया. नहीं.
''हम दोनों ही ये बात पहले से जानते थे कि फिल्म का आलिया (Alia Bhatt) का रोल छोटा होगा. लेकिन ये रोल बहुत अहम होगा जो दो ताकतों को साथ लेकर आएगा. यही मैंने आलिया को कहा था और वो दिल से इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गई थीं. हम ये बात पहले से जानते थे. हम साथ में काम कर काफी खुश हैं. मैं फिर से आलिया के साथ काम करना पसंद करूंगा.''
आलिया के नाराज होने की खबरों पर क्या बोले डायरेक्टर?
RRR की रिलीज के बाद खबरें आई थीं कि आलिया (Alia Bhatt) मूवी में अपने रोल से खुश नहीं थीं. इसलिए उन्होंने RRR से जुड़े सभी पोस्ट्स को इंस्टा से डिलीट कर दिया है. विवाद बढ़ने के बाद आलिया ने इस पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिख सफाई दी थी. इसी विवाद पर रिएक्ट करते हुए राजामौली ने कहा- अगर आपकी फिल्म को लेकर कोई अफवाह नहीं फैल रही तो आपको परेशान होने की जरूरत है कि लगता है आप लोगों पर असर नहीं डाल पा रहे हैं. जब फिल्म अपना असर करना शुरू कर देती है तभी अफवाहें उड़ने लगती हैं.
RRR ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. फिल्म की इस सफलता को देखने के बाद फैंस को राजामौली की अगली फिल्म का इंतजार है.