सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले 3 सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. इसकी भरपाई वे 2023 में करने वाले हैं. अगले साल शाहरुख खान पठान के साथ धमाकेदार वापसी करेंगे. 2023 की ये उनकी पहली रिलीज है जो 25 जनवरी को रिलीज होगी. फैंस को पठान के पोस्टर के बाद इसके टीजर का बेसब्री से इंतजार है. दावा है फैंस को 2 नवंबर को खास ट्रीट मिलेगी.
कब आएगा पठान का टीजर?
ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर बना बज कहता है. 2 नवंबर को किंग खान का जन्मदिन है. ट्विटर पर फैंस दावा करने लगे हैं कि 2 नवंबर को पठान डे सेलिब्रेट होगा. इस दिन शाहरुख फैंस को ट्रीट देने के लिए मूवी की झलक फैंस को दिखाएंगे. ट्विटर पर पठान टीजर फैंस ट्रेंड करा रहे हैं. पठान का टीजर कब रिलीज होगा इस पर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. पर जिस तरह से फैंस टीजर रिलीज किए जाने की डिमांड कर रहे हैं उसे देखकर हो सकता है मेकर्स किंग खान फैंस को पठान की शानदार झलक 2 नवंबर को दिखा दें.
Mark the date 2-11-2022. #PathaanTeaser
R.I.P Youtube Records 🙏
Jaldi Milte Hai #Pathaan se
#ShahRukhKhan pic.twitter.com/h2hcP311Ba— Nishant (@Nishant9916) October 19, 2022
शाहरुख के जन्मदिन पर मिलेगा फैंस को गिफ्ट
एक यूजर लिखता है- 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन है और कंफर्म है कि पठान का टीजर रिलीज होगा. शाहरुख के फैंस इमोशनल हैं. अपना टाइम शुरू, शाहरुख किंग ऑफ बॉलीवुड. दूसरे ने लिखा- पठान का टीजर आने वाला है 2 हफ्तों में. फैंस की एक्साइटमेंट देख आप भी क्रेजी हो जाएंगे. किंग खान फैंस की ये दीवानगी बताती है कि कितनी शिद्दत से फैंस शाहरुख को सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. यूजर्स ने अभी से दावा कर दिया है कि पठान का टीजर 24 घंटे में 100 मिलियन पार करेगा.
#PathaanTeaser To Be Launch On You Tube channel At 2 November 2022 On Sharukh Khan Birthday #Pathaan #SharukKhan pic.twitter.com/KOPcsLU1Tn
— FILMY UPDATE OFFICIAL (@FarazAn03488273) October 19, 2022
⚠️ IMPORTANT NOTE ⚠️ #PathaanTeaser is officially coming on 2nd November on #SRKDay make sure to make as much accounts as you can so that we can make record for most liked and most viewed teaser in india with a target of 100M views in 24HOURS.
— SRK Mjolnir (@SrkMjolnir) October 19, 2022
RT AND SPREAD THE WORD
2nd November Idol Megastar SRK Birthday and also confirm of #PathaanTeaser ..
— Sandip Srkian Banerjee (PATHAAN 25/01/2023 ) (@SandipB28369874) October 19, 2022
Srkians feeling very emotional 😭😭
Aapna time suru@iamsrk
King of Bollywood pic.twitter.com/tspQEyPSqs
अगले साल रिलीज होगी पठान
किंग खान फैंस की फिंगर्स क्रॉस्ड हैं और 2 नवंबर का इंतजार है. बात करें मूवी पठान की तो, इसमें किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. जॉन अब्राहम का भी अहम रोल दिखेगा. पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. सबसे खास बात ये है कि पठान में सलमान खान कैमियो रोल में नजर आएंगे. पठान के बाद शाहरुख खान की मूवी जवान और डंकी रिलीज होगी.