scorecardresearch
 

ऐसा है Sara Ali Khan का फिल्मी करियर, क्या Atrangi Re बनेगी अब तक की सबसे बड़ी हिट?

अपनी पहली फिल्म केदारनाथ से ही सारा ने यह साबित कर दिया था कि वो इंड्स्ट्री में नेपोटिज्म की वजह से नहीं, बल्कि अपने टैलेंट की वजह से हैं. सारा के करियर की एक बड़ी फिल्म अतरंगी रे 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं सारा अली खान के फिल्मी करियर के ऊपर....

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा अली खान का ऐसा है फिल्मी करियर
  • सारा जल्द ही अतरंगी रे में नजर आएंगी
  • सारा के करियर की बड़ी हिट साबित हो सकती है यह फिल्म

सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनका हर अंदाज फैंस के दिलों को छू लेता है. सारा ने बहुत कम समय में इंड्स्ट्री में अपने लिए खास जगह बनाई है. फिल्में सेलेक्ट करने से लेकर अपने किरदार में ढलने तक, सारा ने कड़ी मेहनत करके कामयाबी की सीढ़ी चढ़ी है और लगातार आगे बढ़ रही हैं. अपनी पहली फिल्म केदारनाथ से ही सारा ने यह साबित कर दिया था कि वो इंड्स्ट्री में नेपोटिज्म की वजह से नहीं, बल्कि अपने टैलेंट की वजह से हैं. 

सारा के करियर की एक बड़ी फिल्म अतरंगी रे 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं सारा अली खान के फिल्मी करियर के ऊपर....

- केदारनाथ 
सारा अली खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से की थी. सारा कई बार बता चुकी हैं कि केदारनाथ उनके दिल के सबसे करीब है, क्योंकि इस फिल्म से ही उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सारा की इस फिल्म में उनके अपोजिट दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. सारा की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म करीब 70 करोड़ के आस-पास कमाई करके हिट फिल्मों की लिस्ट शुमार हुई थी. 

 - सिंबा
केदारनाथ के बाद सारा अली खान फिल्म सिंबा में नजर आई थीं. इस फिल्म में सारा ने रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म की कहानी से लेकर सॉन्ग्स तक, हर चीज को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने करीब 240 करोड़ की कमाई की थी. सारा की दूसरी ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. 

Advertisement


83 Trailer release: रणवीर सिंह की 83 का ट्रेलर रिलीज, फिर जीतेगा इंडिया, रचेगा इतिहास... 

Salman Khan को पुलिस के रोल में कौन लगता है बेस्ट? सुपरस्टार ने लिया बेहद खास नाम 

- लव आज कल
अपने पापा सैफ अली खान की फिल्म के सीक्वल लव आज कल में भी सारा अली खान की एक्टिंग को सराहना मिली. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. फिल्म की कंफ्यूजिंग स्टोरीलाइन के चलते सारा की यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने सिर्फ 35 करोड़ रुपये ही कमाए थे. 

- कुली नंबर 1
सारा अली खान वरुण धवन संग फिल्म कुली नंबर वन में भी नजर आई थीं. इस फिल्म को लेकर काफी बज बना था. लेकिन फिर भी फिल्म दर्शकों के दिल जीतने में पूरी तरह से कामयाब नहीं हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 164 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ना हिट हुई थी और ना फ्लॉप. ऑडियंस का फिल्म को एवरेज रिस्पॉन्स मिला था. 

क्या अतरंगी रे होगी सारा के करियर की सबसे बड़ी हिट?
सारा की ज्यादातर फिल्मों को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन अभी भी सारा को सुपर डूबर ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म का इंतजार है, जो सारे रिकॉर्ड तोड़ दे. ऐसे में अतरंगी रे सारा के करियर की बड़ी फिल्म मानी जा रही है, क्योंकि इस फिल्म में वो इंडस्ट्री के दो दिग्गज एक्टर्स अक्षय कुमार और धनुष संग स्क्रीन शेयर कर रही हैं. 

Advertisement

 

अक्षय कुमार और धनुष की बड़ी फैन फॉलोइंग है, जिसका फिल्म को फायदा हो सकता है. इस फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर कहानी तक, हर एलीमेंट फैंस के लिए काफी रिफ्रेशिंग है. फिल्म के ट्रेलर को भी फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. 

लव ट्राएंगल पर बेस्ड अतरंगी रे म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है. फिल्म में म्यूजिक कंपोजिशन सुपर टैलेंटेड एआर रहमान का है. उनके गानों की मौजूदगी मूवी लवर्स के लिए बड़ी ट्रीट साबित हो सकती है और फिल्म को हिट बनाने में मदद कर सकती है. अतरंगी रे क्रिसमस के मौके पर 24 दिसंबर को स्ट्रीम होगी. क्रिसमस के फेस्टिव ईव पर रिलीज होने का भी फिल्म को फायदा मिल सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement