scorecardresearch
 

क्यों एनिमल में अबरार मुस्मिल धर्म का दिखाया? डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, वजह कर देगी हैरान

फिल्म में बॉबी के कैरेक्टर का नाम अबरार है, जिसका नाता रणबीर की फैमिली से ही है. लेकिन तनाव के बाद वो विदेश जाकर बस जाता है, और अपना धर्म बदल लेता है. इसी वजह से उसे कई शादी करने का हक भी मिल जाता है. वांगा ने बताया कि जो जितना इमोशनली बिखरा हुआ होता है वो ही उतना दस चीजों में भटकता है.

Advertisement
X
बॉबी देओल, संदीप रेड्डी वांगा
बॉबी देओल, संदीप रेड्डी वांगा

एनिमल फिल्म के डायलॉग्स, किरदार सब पर काफी हंगामा मचा. फिल्म की कास्ट ने विवादों पर अपनी राय दी, लेकिन डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने चुप्पी साधे रखी. चाहे वो रणबीर का कहा पेल्विस बड़ा...जूते चाटने या सैनिटरी पैड बदलने जैसा डायलॉग हो या फिर विलेन कैरेक्टर का मुस्लिन धर्म में टाइप कास्ट किया जाना. लेकिन अब डायरेक्टर ने इस मच-अवेटेड साइलेंस को ब्रेक कर दिया है. सभी सवालों के साथ उन्होंने बॉबी के कैरेक्टर को लेकर भी अपनी बात रखी है.

विलेन मुस्लिम ही क्यों?

फिल्म में बॉबी के कैरेक्टर का नाम अबरार है, जिसका नाता रणबीर की फैमिली से ही है. लेकिन तनाव के बाद वो विदेश जाकर बस जाता है, और अपना धर्म बदल लेता है. इसी वजह से उसे कई शादी करने का हक भी मिल जाता है. गलट्टा प्लस से बातचीत में वांगा ने बताया कि जो जितना इमोशनली बिखरा हुआ होता है वो ही उतना दस चीजों में भटकता है. ऐसे लोग ही ज्यादातर अंधविश्वास और अंधभक्ति की ओर रुख करते हैं. और मैंने अपनी जिंदगी में वही देखा है.

फिल्म में अबरार अपने दादा की मौत से सदमे में है. इस वजह से वो बोलना बंद कर देता है. फिर जब उसके भाई की मौत होती है रणविजय से बदला लेने की ठान लेता है. जो बाद रिवील किया जाता है कि दोनों का आपस में एक नाता है. 

Advertisement

'हिंदू में कन्वर्ट होते नहीं देखा'

वांगा ने कहा- मैंने ऐसे लोगों को देखा है, जो लोग जीरो कॉन्फिडेंस में चले जाते हैं. लोग उनके पास आते हैं. उनसे कहते हैं- चर्च जाओ, या बाबा के पास जाओ, वो तुम्हें ताबीज देगा, अपना नाम बदल लो. मैंने लोगों को इसलिए धर्म बदलते देखा है क्योंकि उनके साथ बहुत कुछ बुरा हो चुका है. अपने सबसे लो फेज में वो सोचते हैं कि उन्हें नया जन्म मिला है. ये पूरी तरह से अपनी पहचान बदल देने वाला है.

हम बहुत से लोगों को देखते हैं कि वो इस्लाम या क्रिश्चियन कम्यूनिटी में कन्वर्ट हो गए हैं. हम कभी किसी को हिंदू धर्म में परिवर्तित होते नहीं देखा है. तो मैंने भी इसे अपनी फिल्म में यूज करने का सोचा. क्योंकि आप इस्लाम में कई बार शादी कर सकते हैं. मैं मल्टीपल कजिन्स को अलग अलग चेहरे के साथ बड़े ड्रामा के अनुसार यूज कर सकता हूं. सिर्फ यही वजह थी. मेरा मुस्लिम्स को बुरा दिखाने का कोई इरादा नहीं था. 

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल वर्ल्डवाइड लगभग 850 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल के साथ रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर भी हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement