scorecardresearch
 

Who is Rohan Thakkar: कौन हैं मिस्ट्री मैन रोहन? जिन्हें सीक्रेटली डेट कर रहीं अर्जुन कपूर की बहन अंशुला!

वायरल वीडियो में अंशुला कपूर मिस्ट्री मैन रोहन ठक्कर संग दिखाई दे रही हैं. दोनों का वीडियो वेकेशन का है. अंशुला रोहन संग काफी खुश लग रही हैं. अंशुला ने रोहन संग ये वीडियो उनके बर्थडे पर शेयर किया था और रोहन को अपना सबसे फेवरेट बॉय बताया था. अब दोनों के रिलेशनशिप की खबरें चर्चा में हैं.

Advertisement
X
अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर
अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर

क्या अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है? अंशुला कपूर इन दिनों अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अंशुला कपूर ने हाल ही में एक मिस्ट्री मैन संग इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं. 

रिलेशनशिप में हैं अंशुला कपूर?

वायरल वीडियो में अंशुला कपूर मिस्ट्री मैन रोहन ठक्कर संग दिखाई दे रही हैं. दोनों का वीडियो वेकेशन का है. अंशुला रोहन संग काफी खुश लग रही हैं. अंशुला ने रोहन संग ये वीडियो उनके बर्थडे पर शेयर किया था और रोहन को अपना सबसे फेवरेट बॉय बताया था. अंशुला के वीडियो पर मलाइका अरोड़ा, महीप कपूर और संजय कपूर ने भी रोहन को बर्थडे की विशेज दी थीं. ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि अंशुला रोहन को डेट कर रही हैं. 

 

कौन हैं मिस्ट्री मैन रोहन ठक्कर?

अब सवाल ये है कि आखिर अंशुला के सबसे फेवरेट बॉय रोहन ठक्कर हैं कौन? हमें यकीन है कि आप भी रोहन के बारे में जानने के लिए बेकरार होंगे, तो चलिए बिना देरी करे बता ही देते हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो रोहन ठक्कर एक स्क्रीनराइटर हैं. रोहन ने बॉलीवुड फिल्मों में तो काम नहीं किया है, लेकिन वो कुछ भाषाओं में स्क्रीनराइटर के तौर पर प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं. रोहन ठक्कर के इंस्टाग्राम पर करीब 1 हजार फॉलोअर्स हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है. लेकिन वो अक्सर ही अंशुला कपूर के पोस्ट्स में दिखाई देते हैं.  

अंशुला और रोहन की बात करें तो खबरें हैं कि दोनों ने इस साल की शुरुआत में ही एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. अंशुला की फैमिली भी रोहन और उनके रिश्ते के बारे में जानती है. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश हैं और अक्सर ही एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. हालांकि, अंशुला ने अभी तक रोहन संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. अब देखते हैं अंशुला और रोहन कब एक दूसरे के लिए अपने प्यार को पब्लिकली एक्सेप्ट करते हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement