बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की शादी को 21 साल हो चुके हैं. कपल के दो बच्चे भी हैं, आरव और नितारा. लेकिन ये बात साल 2016 की है, जब अक्षय और ट्विंकल कॉफी विद करण सीजन 5 (Koffee With Karan Season 5) में शामिल हुए थे. शो पर करण जौहर (Karan Johar) से बातचीत में ट्विंकल ने बताया था कि उन्होंने नितारा के जन्म से पहले अक्षय के सामने एक शर्त रखी थी.
जब ट्विंकल ने रखी थी अक्षय के सामने शर्त
ट्विंकल ने बताया था कि, ''मैंने अक्षय से कहा था कि अगर तुम्हे दूसरा बेबी चाहिए तो सेंसिबल रोल्स करने शुरू कर दो.'' ट्विंकल ने बताया था कि अक्षय और उनका रिश्ता कैजुअल बातचीत से शुरू हुआ था. क्योंकि उसी समय वे एक ब्रेकअप को झेल रही थीं और दूसरे कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं थीं. लेकिन बाद में अक्षय और ट्विंकल के बीच प्यार हो गया और एक साल तक डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए.
दोनों की पहली मुलाकात फिल्मफेयर मैगजीन के एक शूट के दौरान हुई थी. मुलाकात के बाद ही अक्षय को उन पर दिल हार बैठे थे. दोनों ने साथ में दो फिल्में भी की हैं- जुल्मी और इंटरनेशनल खिलाड़ी. दोनों ही साल 1999 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
ट्विंकल मेरा रियलिटी चेक
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में भी अक्षय ने कहा था- ''टीना मेरी बेस्ट फ्रेंड है. मेरी बीवी सबसे अच्छी इंसान है, जिसे हर इंसान अपनी जिंदगी में लाना चाहेगा. वो मुझे संभालती है जब भी गिरने लगता हूं. वो मुझे हंसाती है, जब भी मैं उदास होता हूं. टीना मेरी सब कुछ है. वो मेरी जिंदगी की असलियत है.''
ट्विंकल ने फिल्म इंडस्ट्री में 1995 में बरसात फिल्म से कदम रखा था. कुछ ही फिल्में करने के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. उनकी आखिरी फिल्म 2001 में फरदीन खान के साथ आई लव के लिए कुछ भी करेगा थी. उन्होंने अकसर इस बात को कबूल किया है कि वो अच्छी एक्ट्रेस नहीं हैं और उन्हें एक्टिंग कर के अच्छा भी नहीं लग रहा था. ट्विंकल अब मैगजीन और अखबार के लिए कॉलम लिखती हैं. वहीं वो अपनी बुक भी पब्लिश कर चुकी हैं.