scorecardresearch
 

War 2 Teaser: शुरू हुई ऋतिक रोशन-जूनियर NTR के बीच 'वॉर', कियारा ने लगाया ग्लैमर का तड़का, धुआंधार टीजर रिलीज

वॉर की धुआंधार सक्सेस के बाद यशराज अपने इस स्पाई यूनिवर्स फिल्म का पार्ट 2 लेकर आ गया है. वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. इसे सेलेब्स सहित फैंस से भी बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
वॉर 2 टीजर: जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन
वॉर 2 टीजर: जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन

इंतजार खत्म! यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की मच-अवेटेड फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज हो चुका है. आते ही इसने धमाका कर दिया है. सिने फैंस इसके जबरदस्त और एक्शन पैक्ड सीन्स को देखकर दंग हैं. ऋतिक रोशन स्टारर वॉर के सेकेंड पार्ट में उनका मुकाबला साउथ सेंसेशन जूनियर एनटीआर से होने वाला है, जो कि धुआंधार है. 

टीजर जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए मेकर्स की ओर से तोहफा है, आज एक्टर अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. कुछ दिन पहले ही ऋतिक ने इसकी अनाउंसमेंट कर बताया था कि 20 मई को वॉर 2 को लेकर स्पेशल अनाउंसमेंट होने वाली है. 

ऋतिक-जूनियर एनटीआर का फेस-ऑफ

टीजर की शुरुआत होती है जूनियर एनटीआर के इंटेंस डायलॉग से, जहां वो बताते हैं कि वो कब से कबीर यानी ऋतिक पर नजर गड़ाए बैठे हैं. पहले ही सीन से ये साफ हो जाता है कि कबीर से उसकी पुरानी रंजिश है, जिसकी वजह से वो बदला लेने पर तुला है. किसी भी हाल में वो कबीर को हराना चाहता है. इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर कर ऋतिक ने लिखा- आग दोगुनी. गुस्सा दोगुना. अपनी साइड चुनो. 

1 मिनट 34 सेकेंड के इस टीजर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच आग-पानी-बर्फ हर जगह लड़ाई होती दिखाई गई है. एक दूसरे पर हावी दोनों एक्टर का लुक बेहद दमदार है, दोनों ही अपने अंदाज से फैंस के दिलों-दिमाग पर छा जाने की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म के जूनियर एनटीआर ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन लिया है, जो अपीयरेंस से साफ जाहिर होता है. हालांकि फिटनेस के मामले में ऋतिक हमेशा ही ऑन-पॉइंट रहते हैं. फिल्म में कियारा भी ग्लैमर का तड़का लगाती दिखेंगी. टीजर में वो ऋतिक संग रोमांस करती दिखी हैं.  

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

सुजैन-सबा ने लुटाया प्यार

टीजर पर ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान और गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी रिएक्ट कर इसे फायर बताया है. सुजैन ने जहां ऋतिक-जूनियर एनटीआर की जोड़ी को देखने लायक बताया, वहीं सबा इसके एक्शन सीन से खूब इम्प्रेस हुईं. साथ ही फिल्म देखने के लिए उन्होंने अपनी बेकरारी शो की. सेलेब्स फ्रेंड्स और फैंस से टीजर को खूब प्यार मिल रहा है. यूट्यूब पर भी टीजर ने देखते-देखते लाखों व्यूज के आंकड़े को पार कर लिया है. ऋतिक और जूनियर एनटीआर की फाइट लोगों को खूब पसंद आ रही है. सबका कहना है कि ये फेस-ऑफ देखने लायक होगा. 

बता दें, वॉर 2 का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी वॉर को 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ये हिंदी के साथ-साथ तेलुगू और तमिल भाषा में भी रिलीज होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement