scorecardresearch
 

वागले की दुनिया का वो स्टार जिसने चक दे इंडिया में किया था काम, आ गया शो का नया सीजन

दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला ये सीरियल अब नए अवतार के साथ दर्शकों को परोसा जा रहा है. पीढ़ियां बदल गई हैं, अंदाज बदल गया है मगर नाम अभी भी सेम है- वागले की दुनिया.

Advertisement
X
शाहरुख खान संग अंजान श्रिवास्तव
शाहरुख खान संग अंजान श्रिवास्तव

बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में अंजान श्रीवास्तव ने बहुत सराहनीय काम किया है. भले ही वे बॉलीवुड में सपोर्टिंग रोल्स में नजर आए हों मगर उन्होंने दूरदर्शन के एक मशहूर सीरियल में लीड रोल भी प्ले किया था. सीरियल का नाम था वागले की दुनिया. दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला ये सीरियल अब नए अवतार के साथ दर्शकों को परोसा जा रहा है. पीढ़ियां बदल गई हैं, अंदाज बदल गया है और साथ ही बदल गई है वागले की दुनिया. ये सीरियल सब टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. 

वागले कि दुनिया अपने समय पर दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले सबसे ज्यादा चर्चित सीरियल्स में से एक था. शो में घर की छोटी-छोटी समस्याओं और उनसे पार पाने की दास्तान को दिखाया जाता था. और सीरियल का अंदाज भी जरा फनी रखा जाता था. इस सीरियल में अंजान श्रीवास्तव ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार रही थी. अंजान श्रीवास्तव सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड का भी एक बड़ा नाम रहे हैं.

शाहरुख खान संग की कई सारी फिल्में

वे गोलमाल, गुलामी, मिस्टर इंडिया, काश, अग्निपथ, राजू बन गया जेंटलमैन, चमत्कार, जो जीता वही सिकंदर, कभी हां कभी ना, चाइना गेट, पुकार समेत कई सारी फिल्मों में नजर आए. अभी भी वे बॉलीवुड में लगातार फिल्में कर रहे हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्मों की बात करें तो उसमें एक थी रानी ऐसी भी, संजू और पीएम नरेंद्र मोदी जैसी फिल्में शामिल हैं. अपने करियर के दौरान अंजान श्रीवास्तव ने शाहरुख खान के साथ कई सारी फिल्मों में काम किया. यहां तक कि वागले की दुनिया के भी एक एपिसोड में शाहरुख खान नजर आए थे. ये उनके करियर के शुरुआती दौर की बात है. वे शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया में भी अहम रोल में नजर आए थे. 

Advertisement

 

अंजान श्रीवास्तव को थिएटर में भी उनके योगदान के लिए जाना जाता है. अब ये सीरियल नए अंदाज में दर्शकों को परोसा जा रहा है. उम्मदी तो यही रहेगी कि पिछले सीजन की तरह इस सीजन को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिले. अंजान श्रीवास्तव को देखना एक बार फिर से दिलचस्प होगा.

 

Advertisement
Advertisement