
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही फिल्म शाबाश मिट्ठू में दिग्गज फीमेल क्रिकेटर का किरदार निभाती आएंगी. फिल्म के लिए वह जमकर ट्रेनिंग कर रही हैं और अपनी तैयारी के वीडियो वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. मिताली राज की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को लेकर जहां तापसी के फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है वहीं तापसी खुद भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं.
फिल्म में मिताली के किरदार के ज्यादा से ज्यादा करीब जाने के लिए तापसी हर संभव कोशिश कर रही हैं और इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही तापसी ने हाल ही में एक मीडिया पब्लिकेशन की क्लास लगा दी. हुआ यूं कि एक मीडिया हाउस ने उनका एक वीडियो शेयर करते हुए उनके नाम के साथ पूर्व क्रिकेटर लिख दिया. यही बात तापसी को बुरी लग गई.

क्या था ट्वीट?
तापसी के इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए मीडिया पब्लिकेशन ने लिखा, "तापसी अपनी अपकमिंग फिल्म शाबाश मिट्ठू की कड़ी मेहनत के साथ तैयारी कर रही हैं जिसमें वह टीम इंडिया की पूर्व क्रिकेटर मिताली राज का किरदार निभाती नजर आएंगी." तापसी ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि क्या ये लिखते हुए आपको इस बात का अहसास है कि वह अभी भी टीम इंडिया की प्लेयर हैं.
तापसी ने क्या कहा?
मीडिया हाउस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "क्या आपको इस बात का अहसास है कि वह अभी भी वर्ल्ड कप के लिए जा रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. यही वो कारण है जिसके चलते इस फिल्म को बनाए जाने की जरूरत है. 'पूर्व'." अपने ट्वीट के साथ तापसी ने कई निराशा प्रकट करने वाले इमोजी भी बनाए हैं जो कि उनके भावनाओं को व्यक्त करते हैं.