scorecardresearch
 

'12वीं फेल' के लिए विक्रांत मैसी को मिला नेशनल अवॉर्ड, शानदार है एक्टर की जर्नी

एक्टर विक्रांत मैसी के सितारे इन दिनों खूब चमक रहे हैं. एक्टर को उनकी फिल्म '12वीं फेल' के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने का फैसला किया गया है. तो इसी मौके पर आइए हम उनकी अभी तक की एक्टिंग जर्नी पर एक नजर डालते हैं.

Advertisement
X
'12वीं फेल' फिल्म के लिए विक्रांत मैसी को मिला पहला एक्टिंग नेशनल अवॉर्ड
'12वीं फेल' फिल्म के लिए विक्रांत मैसी को मिला पहला एक्टिंग नेशनल अवॉर्ड

1 अगस्त के दिन 71वें नेशनल अवॉर्ड विनर्स का ऐलान किया गया. देशभर से कई एक्टर-एक्ट्रेसेज को इस अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने के लिए उनका नाम सामने आया. लेकिन एक्टर विक्रांत मैसी का नाम एक बड़ी हाईलाइट में से एक थी. उन्हें फिल्म '12वीं फेल' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने वाला है. तो आइए, इस खास मौके पर हम विक्रांत की एक्टिंग जर्नी पर एक नजर डालते हैं.

कहां से शुरू हुआ विक्रांत का एक्टिंग सफर?

विक्रांत मैसी को यूं तो फिल्म '12वीं फेल' के बाद से पहचान मिलनी शुरू हुई. लेकिन उनकी एक्टिंग जर्नी कई सालों पुरानी है जिसपर अब जाकर लोगों की नजर पड़ी है. विक्रांत पहली बार साल 2007 में डिजनी चैनल पर म्यूजिकल सीटकॉम 'धूम मचाओ धूम' में दिखे. इसके बाद उन्हें टीवी सीरियल 'बालिका वधु' में देखा गया जहां से उनकी पहचान बनी. विक्रांत शो में करीब 2 सालों तक नजर आए. उन्होंने काफी समय तक टीवी पर ही काम किया. 

मगर फिर साल 2013 में उन्होंने फिल्मों की तरफ कदम बढ़ाया. विक्रांत ने रणवीर सिंह-सोनाक्षी की फिल्म 'लुटेरा' से अपना फिल्मी डेब्यू किया. फिर वो जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' में नजर आए. विक्रांत इन दोनों फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में ही नजर आए थे. लेकिन साल 2017 में उन्हें पहली बार बतौर लीड एक्टर फिल्म 'अ डेथ इन द गंज' में कास्ट किया गया. विक्रांत ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स किए हैं. उन्हें क्रिटिक्स ने हमेशा सराहा है.

Advertisement

कहां से बदलने शुरू हुए विक्रांत के सितारे?

विक्रांत ने जब ओटीटी पर काम करना शुरू किया, तभी से उनकी किस्मत चमकने लगी. उन्होंने साल 2018 में पंकज त्रिपाठी और अली फजल संग 'मिर्जापुर' सीरीज में काम किया जिसके बाद उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला. इसके बाद वो पंकज त्रिपाठी के साथ एक और सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' में भी नजर आए. ओटीटी के साथ-साथ विक्रांत को दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'छपाक' में बतौर लीड एक्टर देखा गया.

साल 2020 में लॉकडाउन के बाद से ही विक्रांत ने कई ऐसी फिल्मों में काम करना शुरू किया जिसे ऑडियंस और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया. हालांकि वो साल 2023 था जब उन्हें अपनी मेहनत का फल मिला. उनकी फिल्म '12वीं फेल' ने सभी का दिल जीता. फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म को थिएटर्स से ज्यादा ओटीटी से प्यार मिला था. विक्रांत ने फिल्म में रियल लाइफ आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा का रोल प्ले किया था.

क्या हैं विक्रांत के आने वाले प्रोजेक्ट्स

विक्रांत मैसी आने वाले समय में मशहूर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की बायोपिक में नजर आएंगे. उन्होंने कुछ समय पहली ही इसका शूट शुरू किया है जिसे फेमस डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बनाने वाले हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement