आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' इस साल बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म थी. इंडिया में 130 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वाली इस फिल्म में आलिया के अंदाज को देखकर जनता हैरान रह गई थी. क्रिटिक्स से लेकर फिल्म के आम दर्शकों तक ने आलिया की परफॉरमेंस की जमकर अब तारीफ की थी.
अब आलिया के साथ फिल्म 'डार्लिंग्स' में काम करने वाले एक्टर विजय वर्मा ने बताया है कि अनिल कपूर ने उनसे 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के काम की खूब तारीफ की थी, और वो भी वाशरूम में. इतना ही नहीं अनिल ने पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी थी कि आलिया अब हॉलीवुड जाएंगी.
विजय से वाशरूम में हुई अनिल की पहली मुलाकात
विजय वर्मा और अनिल कपूर फिल्म कम्पैनियन पर एक्टर्स की एक बातचीत का हिस्सा थे. इन दोनों के साथ इस बातचीत में शीबा चड्ढा, आयुष्मान खुराना, रिषभ शेट्टी, जान्हवी कपूर, वरुण धवन, दुलकर सलमान, राजकुमार राव और विद्या बालन भी थे. साल की सबसे अच्छी फिल्मों पर बात करते हुए विजय वर्मा को आलिया भट्ट याद आईं जो आजकल अपनी बेटी राहा के साथ टाइम बिता रही हैं.
इसी सिलसिले में बात करते हुए विजय ने बताया कि वेटरन बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर से उनकी पहली मुलाक़ात वाशरूम में हुई और वो 'गंगूबाई काठियावाड़ी' देखकर आलिया की काम से बहुत इम्प्रेस थे. विजय ने बताया, 'हम गंगूबाई (काठियावाड़ी) की स्क्रीनिंग पर थे, यश राज स्टूडियो में. मेरे एक आइडल से ये मेरी पहली मुलाकात थी. तो मैं इंटरवल में रेस्टरूम में गया और जो करने गया था वो शुरू किया.'
उन्होंने बताया कि कैसे उनके फेवरेट स्टार्स में से एक अनिल कपूर की उनसे मुलाकात बहुत ऑकवर्ड थी. विजय ने कहा, 'और मेरे बगल में आकर एक और आदमी खड़ा होता है, मैंने देखा- 'ओह... अनिल कपूर!' मैं पहली बार उन्हें सामने से देख रहा था. और वो (ऊपर देखते हुए) शुरू करते हैं और कहते हैं- 'पिक्चर सही जा रही है. बहुत अच्छा कर रही है लड़की'. और मेरी तरफ देखने लगे. मैंने कहा- 'जी, जी...'
आलिया पर अनिल कपूर की भविष्यवाणी
मगर बात यहीं खत्म नहीं हुई, फिल्म की स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद अनिल एक बार फिर से विजय को उसी तरह वाशरूम में मिले. विजय ने बताया, 'और ये फिर से आते हैं. आकर कहते हैं- (फिर से ऊपर देखते हुए)- इतना अच्छा नहीं करने का. इतना अच्छा करेगी न, तो कौन बनाएगा. अब क्या करेगी.' फिर उन्होंने आगे कहा- 'हॉलीवुड. अब हॉलीवुड करेगी वो'
वक्त ने ऐसा कमाल किया कि अनिल कपूर की ये भविष्यवाणी बहुत जल्दी सच हो गई. फरवरी में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' थिएटर्स में रिलीज हुई थी और मार्च में नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किया था कि आलिया, गल गडोत और जेमी डोर्नन के साथ उनकी अगली फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में काम करेंगी. मई में आलिया अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म का शूट करने यूएस गई थीं शूट निपटाकर जुलाई में वापिस लौटीं.
विजय वर्मा की बात करें तो उन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'डार्लिंग्स' में आलिया के पति हम्ज़ा का किरदार निभाया था. डार्क किरदार में उनके काम को जनता ने बहुत पसंद किया था.