scorecardresearch
 

रश्मिका मंदाना संग डेटिंग की चर्चा, पर्सनल लाइफ को छुपाकर क्यों रखते हैं विजय देवरकोंडा? बोले- कोई मास्क...

विजय देवरकोंडा की प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ भी अक्सर चर्चा में बनी रहती है. एक्टर ने अब बताया है कि आखिर वो अपनी पर्सनल लाइफ की डिटेल्स शेयर क्यों नहीं करते हैं? एक्टर ने ये भी बताया है कि वो अपनी सक्सेस को किस तरह एन्जॉय करते हैं.

Advertisement
X
विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा

विजय देवरकोंडा साउथ सिनेमा के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं. विजय कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों को धड़का चुके हैं. लेकिन एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ के साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी अक्सर चर्चा में बनी रहती है. अब विजय ने बताया है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा गार्डेड क्यों रखना चाहते हैं? 

पर्सनल लाइफ को छुपाकर क्यों रखते हैं विजय?

विजय देवरकोंडा को लेकर लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि वो एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग रिश्ते में हैं. मगर कभी दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया. वहीं, एक इंटरव्यू में जब विजय से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था- 'मैं 35 साल का हूं. मैं सिंगल नहीं हूं.' तब इस बात पर खूब चर्चा हुई थी, लेकिन उन्होंने इससे ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की थीं.

मगर अब 'द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने बताया है कि आखिर वो अपनी पर्सनल लाइफ की डिटेल्स शेयर क्यों नहीं करते हैं? विजय बोले- फेम और गुमनामी की ये जंग है. आप दुनियाभर में मशहूर एक्टर बनना चाहते हो, मगर साथ ही गुमनाम भी रहना चाहते हो. ये एक तरह का पागलपन है. 

Advertisement

एक्टर ने आगे बताया कि अगर उन्हें चॉइस मिले तो वो अपना एक फिक्शनल वर्जन बनाकर अपनी असली पहचान छुपाना चाहेंगे. एक्टर बोले- मैं लोगों से कहता था कि अगर मैं एक ऐसा मास्क पहन सकूं, जो मेरे जैसा न दिखे, और वो आदमी स्टार बन जाए जबकि मैं सिर्फ एक्टिंग करता रहूं तो मैं खुश रहूंगा, क्योंकि मेरे लिए, मैं विजय देवरकोंडा 'द एक्टर...' के लिए काम करता हूं.

इस बयान से साफ झलकता है कि विजय के लिए एक्टिंग एक प्रोफेशन है, न कि वो उनकी पर्सनैलिटी का पूरा हिस्सा है. वो अपने काम और असली जिंदगी को अलग-अलग रखने में यकीन रखते हैं. इसीलिए वो अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना चाहते हैं. एक्टर बोले- जितना हो सके, उतना पर्सनल रखने की कोशिश करता हूं. पता नहीं कितना कामयाब हो पा रहा हूं, पर कोशिश तो करता हूं.

सक्सेस पर क्या बोले विजय देवरकोंडा?

हालांकि, विजय का कहना है कि वो स्टार बनने पर मिलने वाली शोहरत से अनजान नहीं हैं, लेकिन उन्हें पता है कि उनके लिए क्या मायने रखता है. एक्टर बोले- मैं सक्सेस को एन्जॉय करता हूं. सक्सेस के साथ मिलने वाले आराम, इज्जत, का भी आनंद लेता हूं. पर मुझे नहीं पता कि ये मेरे निजी जीवन की वजह से मिल रहा है या विजय देवरकोंडा होने के तौर पर. शायद ये मेरी फिल्मों की वजह से है. लोग अलग-अलग कारणों से आपको पसंद करते हैं. कुछ सिर्फ आपके व्यक्तित्व के लिए पसंद करते हैं, तो कुछ आपके काम के लिए आपको चाहते हैं. 

Advertisement

विजय आगे बोले- मुझे अपने उतार-चढ़ाव, हिट्स और फ्लॉप्स सबसे प्यार है. मेरा मानना है कि मैंने जो कुछ भी अनुभव किया, वह सब मुझे आज के विजय बनाने के लिए जरूरी था.

'किंगडम' में छाने को तैयार विजय

वर्क फ्रंट पर विजय देवरकोंडा की अपकमिंग मूवी 'किंगडम' है. ये फिल्म 31 जुलाई को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है. विजय की फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement