साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा फैन्स के दिलों की धड़कन हैं. एक्टर को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो विजय को डेंगू हो गया है, जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती हुए हैं. कहा ये भी जा रहा है कि पूरा परिवार उनके साथ मौजूद है. सभी मिलकर उनकी देखभाल कर रहे हैं.
विजय की हुई तबीयत खराब
विजय के साथ हॉस्पिटल में उनके चाहने वाले हैं. डॉक्टर्स भी एक्टर की खूब देखरेख कर रहे हैं. जिससे वो कुछ ही दिनों में ठीक होकर घर लौट सकें. पर विजय के फैन्स थोड़ा चिंता में नजर आ रहे हैं. वो जल्द ठीक हो जाएं, ये कामना करने लगे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय 'डॉन 3' में नजर आ सकते हैं. पहले कहा जा रहा था कि विक्रांत मैसी फिल्म में एक अहम किरदार निभाते दिखेंगे. लेकिन अब विजय, विक्रांत को रोल से रिप्लेस कर सकते हैं, ऐसी चर्चाएं तेज हो रही हैं. हालांकि, न तो विक्रांत और न ही विजय की ओर से इसपर कोई अपडेट सामने आया है. फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर संभाल रहे हैं. उनकी ओर से भी इसपर कोई स्टेटमेंट अबतक रिलीज नहीं हुआ है.
विजय-रश्मिका कर रहे डेट
विजय की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो, रश्मिका मंदाना संग रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, कई इंटरव्यूज में विजय ने ये तो बताया है कि वो किसी के साथ रिश्ते में हैं, लेकिन ये आबतक क्लियर नहीं किया है कि वो महिला रश्मिका ही हैं. दोनों को साथ में कई बार रेस्त्रां में अलग-अलग एंटर करते और एग्जिट करते हुए स्पॉट किया जा चुका है.
इसके अलावा कई बार दोनों वेकेशन पर साथ नजर आए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, रश्मिका और विजय की कुछ फोटोज ऐसी भी वायरल हुई हैं, जहां दोनों चुपके-चुपके डिनर या लंच करते दिखे हैं. लेकिन कभी भी दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी. बीच में खबर ये भी आई थी कि विजय जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, लेकिन अभी के लिए वो पहले हेल्थ पर ध्यान दे रहे हैं. इसके बाद शादी के बारे में सोचेंगे.