विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी का एक्टिंग टैलेंट किसी से छुपा नहीं है. दोनों ने अपने पिछले प्रोजेक्ट्स से दमदार एक्टिंग का हुनर खूब दिखाया है. मगर अब जो चमक रहा है, वो है विक्की और तृप्ति का 'स्टार' फैक्टर.
इन दोनों की फिल्म 'बैड न्यूज' का ट्रेलर 20 दिन पहले आया था, और तबसे विक्की और तृप्ति सिर्फ एक्टर्स ही नहीं, बॉलीवुड फैन्स के लिए एक वाईब बन चुके हैं. इंडस्ट्री के टॉप प्रोड्यूसर करण जौहर का मार्केटिंग ब्रेन एक बार फिर असर दिखा रहा है और 'बैड न्यूज' से एक के बाद एक सामने आए प्रमोशनल मैटेरियल ने जमकर रंग दिखाया है.
रिलीज के 20 दिन पहले ट्रेलर रिलीज, फिर 'तौबा तौबा' जैसा छा जाने वाला गाना और इसके बाद स्क्रीन पर आग लगाने वाली केमिस्ट्री लेकर आया गाना 'जानम'. 'बैड न्यूज' को लेकर जनता में माहौल पूरा बना हुआ है और एडवांस बुकिंग के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि विक्की के खाते में 'उरी' के बाद अगली बड़ी हिट का योग बन रहा है.
'बैड न्यूज' की बुकिंग दे रही गुड न्यूज
सैकनिल्क ने अनुसार, गुरुवार का दिन खत्म होने तक 'बैड न्यूज' के लिए एडवांस बुकिंग में ओवरऑल, करीब 94 हजार टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. इस बुकिंग से फिल्म ने 2.67 करोड़ रुपये के करीब एडवांस ग्रॉस कलेक्शन जुटा लिया है.
ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि सिर्फ नेशनल चेन्स में विक्की और तृप्ति की फिल्म के लिए करीब 51 हजार टिकट बुक हो चुके हैं. जनता में फिल्म का माहौल को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस एडवांस बुकिंग के साथ शुक्रवार को फिल्म को वॉक-इन ऑडियंस भी अच्छी मिलेगी.
पहले दिन तगड़ी ओपनिंग के लिए तैयार 'बैड न्यूज'
विक्की कौशल की पिछली रिलीज 'सैम बहादुर' के लिए नेशनल चेन्स में 51 हजार टिकट बुक हुए थे. पहले दिन फिल्म ने 5.75 करोड़ कमाए थे, वो भी 'एनिमल' जैसी तूफानी ब्लॉकबस्टर के सामने खड़े होकर. ऊपर से 'सैम बहादुर' उस तरह की फिल्म भी नहीं थी जो फन और एंटरटेनमेंट के लिए थिएटर जाने वाले हर दर्शक को खींचे. जबकि 'बैड न्यूज' एक दिलचस्प टॉपिक के साथ आ रही कॉमेडी एंटरटेनर है, जो थिएटर्स में मजेदार माहौल की गारंटी देती लग रही है.
विक्की की पिछली फिल्म के अलावा जिन फिल्मों में थोड़ा भी मसाला था और नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग अच्छी रही, उनकी ओपनिंग सॉलिड रही है. जैसे- ड्रीम गर्ल 2, गंगूबाई काठियावाड़ी, जुगजुग जियो और सत्यप्रेम की कथा. नेशनल चेन्स में इन सभी फिल्मों की एडवांस बुकिंग 50-60 हजार के बीच थी और इन सभी का ओपनिंग कलेक्शन 9 करोड़ से ज्यादा रहा.
2019 में आई 'उरी', 8.20 करोड़ के साथ अभी तक विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है. 'बैड न्यूज' की एडवांस बुकिंग के आंकड़े और जनता में बना माहौल कहते हैं कि इसे 7-8 करोड़ की रेंज में तो ओपनिंग आराम से मिल सकती है. रिव्यू सॉलिड रहे और जनता से पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिला, तो 'बैड न्यूज' पहले दिन थोड़ा और आगे भी जा सकती है. और फिर वीकेंड में मिलने वाला जंप तय करेगा कि विक्की की फिल्म कितनी बड़ी हिट होगी.