'मिमी' और 'लुका छुप्पी' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' जनता का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर बहुत ठंडा था, जिसे देखने के बाद ये राय बनी कि ये थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं करने वाली. मगर फिल्म ने पहले दिन से ही सबको चौंकाना शुरू कर दिया.
'जरा हटके जरा बचके' से पहले दिन 2 से 3 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीदें की जा रही थीं. मगर फिल्म ने ट्रेड को सरप्राइज करते हुए पहले दिन ही 5.49 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया. 'जरा हटके जरा बचके' बहुत बड़े बजट की फिल्म नहीं है और न ही विक्की कौशल, सारा अली खान उस तरह के स्टार्स हैं जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर जलवे दिखाने के लिए जाना जाता है. लेकिन फिर भी दोनों की केमिस्ट्री और उतेकर का ट्रेडमार्क सोशल ह्यूमर जनता को अपील कर रहा है. अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि पहले दिन की सॉलिड कमाई के बाद, दूसरे दिन 'जरा हटके जरा बचके' ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है.
शनिवार की कमाई
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरूआती अनुमान बता रहे हैं कि विक्की सारा की फिल्म के लिए शनिवार जबरदस्त जंप लेकर आया. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 30% से ज्यादा जंप आया है. फिल्म ने दूसरे दिन 7.20 करोड़ रुपये कमाए हैं. यानी दो दिन के बॉक्स ऑफिस रन के बाद 'जरा हटके जरा बचके' का टोटल कलेक्शन 13 करोड़ रुपये के बहुत करीब पहुंच गया है. फिल्म की रफ्तार को देखते हुए ये कहना सेफ है कि शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म की कमाई फिर बढ़ने वाली है. ये चांस भी है कि तीसरे दिन फिल्म की कमाई डबल डिजिट में हो.
सॉलिड वीकेंड कलेक्शन
'जरा हटके जरा बचके' का रिपोर्टेड बजट 40 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है. ये एक मीडियम बजट फिल्म है और रिपोर्ट्स के अनुसार पहले दिन इसे 1500 से 1700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. शनिवार को फिल्म की स्क्रीनिंग में कुछ नई लोकेशंस भी जुड़ी हैं, लेकिन फिर भी इसका स्क्रीन काउंट बहुत बड़ा नहीं है. 2000 से कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई विक्की-सारा की फिल्म ओपनिंग वीकेंड यानी पहले तीन दिन में 22-23 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन करती नजर आ रही है. फिल्म के बजट के हिसाब से ये एक सॉलिड आंकड़ा है. अगर सोमवार को भी फिल्म के लिए जनता में यही उत्साह बना रहा तो 'जरा हटके जरा बचके' हिट प्रोजेक्ट साबित हो सकती है.
टिकट पर स्पेशल ऑफर से हुआ फायदा
'जरा हटके जरा बचके' के मेकर्स ने फिल्म के टिकट पर एक खास ऑफर रखा है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग में फिल्म के एक टिकट के साथ एक टिकट फ्री मिल रहा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि पहले ये ऑफर सिर्फ फिल्म के पहले दिन के लिए था. लेकिन अब इसे रविवार तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस ऑफर ने भी फिल्म को अच्छा खासा फायदा दिलवाया है.
लॉकडाउन के बाद फिल्मों के फीके होते बिजनेस पर बात करते हुए कई एक्टर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने ये बात कही है कि महंगे टिकट के कारण लोग थिएटर्स में जाना, पहले से कम पसंद कर रहे हैं. 'जरा हटके जरा बचके' एक फैमिली फिल्म है और इसके टिकट पर ऑफर भी है. ऐसे में परिवार के साथ फिल्म देखने जा रहे दर्शक की जेब पर वजन भी कम पड़ रहा है. विक्की और सारा की फिल्म का पहला वीकेंड तो सॉलिड होना तय है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वर्किंग डेज में ये कैसी कमाई करती है.