एक्टर विक्की कौशल ने अपने करियर में कई तरह के रोल निभा लिए हैं. संजू से लेकर उरी तक, हर फिल्म में एक्टर का एकदम अलग अंदाज देखने को मिला हैं. कुछ अलग करने की चाह ने ही विक्की को दूसरों से ज्यादा खास भी बना दिया है. अब उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म में सैम मानेकशॉ का रोल प्ले करने जा रहे हैं.
विक्की की सैम मानेकशॉ वाली फिल्म का नाम क्या होगा?
इस फिल्म को लेकर चर्चा तो लंबे टाइम से हो रही है, लेकिन ज्यादा जानकारी कभी सामने नहीं आई. अब इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पर मुहर लगाते हुए मेकर्स की तरफ से इस खास फिल्म का टाइटल रिलीज कर दिया गया है. बताया गया है कि विक्की कौशल की इस फिल्म का नाम 'सैम बहादुर' होने वाला है. इस फिल्म में विक्की महान सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते दिख जाएंगे. उनके जन्मदिवस के मौके पर ही मेकर्स की तरफ से फिल्म का टाइटल जारी किया गया है, ऐसे में इसे वैसे भी काफी सुर्खियां मिलती दिख रही हैं.
The man. The legend. The brave heart.
— RSVP Movies (@RSVPMovies) April 3, 2021
Our Samबहादुर...
On the birth anniversary of Field Marshal #SamManekshaw, his story has found its name. #SamBahadur pic.twitter.com/6HqRLZvKKT
क्या खास देखने को मिलेगा?
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनने वाली 'सैम बहादुर' एक बायपोकि होने वाली है जहां पर दर्शकों को सैम मानेकशॉ की इनसाइड स्टोरी बताई जाएगी. उनकी जिंदगी के कई ऐसे पहलू हैं जो कभी भी किसी के सामने नहीं आ पाए. अब मेघना उन्हीं पहलुओं को दिखाने का प्रयास करने वाली हैं. फिल्म को लेकर तो जबरदस्त बज देखने को मिल ही रहा है, इसके अलावा विक्की कौशल का लुक भी सभी का दिल जीत रहा है.
मेकर्स की तरफ से साल 2019 में ही विक्की का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया था. उस लुक को देख सभी यही कहते सुनाई दिए कि विक्की हूबहू सैम मानेकशॉ जैसे दिखाई पड़ रहे हैं. जितना उत्साह इस फिल्म के लिए दिख रहा है, उससे ज्यादा एक्साइटमेंट विक्की कौशल के इस खास रोल को लेकर है.
विक्की के अपकमिंग प्रोजेक्ट
वैसे वर्क फ्रंट पर विक्की कौशल के पास और भी कई सारी फिल्में मौजूद हैं. वे मेगाबजट फिल्म अश्वथामा में भी लीड निभाने जा रहे हैं. उस फिल्म को लेकर काफी बज बन चुका है. वहीं विक्की सरदार उधम सिंह में भी अहम किरदार में दिख जाएंगे. उस फिल्म में पहले इरफान खान को लेने की तैयारी थी. लेकिन बाद में ये रोल विक्की कौशल की झोली में गया.