
कटरीना कैफ और विक्की कौशल के प्यार के चर्चे हर तरफ होते रहते हैं. दोनों भले ही अपनी प्रेम कहानी का खुलासा ना करना चाहते हों, लेकिन दोनों की नजदीकियों को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में बातें होती रहती हैं. शुक्रवार शाम विक्की की नई फिल्म 'सरदार उधम' की स्क्रीनिंग में कटरीना कैफ ने शिरकत की थी. अब उन्होंने फिल्म का रिव्यू भी दे दिया है.
कटरीना ने दिया विक्की की फिल्म का रिव्यू
कथित बॉयफ्रेंड विक्की कौशल के काम ने कटरीना कैफ का दिल छू लिया है. यही वजह है कि वह फिल्म 'सरदार उधम' की तारीफ करते नहीं थक रही हैं. कटरीना ने फिल्म देखने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने रिव्यू को लिखा.
उन्होंने 'सरदार उधम' से विक्की कौशल के पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'शूजित सरकार, क्या विजन है आपका, क्या सुंदर फिल्म थी, बहुत खूबसूरती से कहानी सुनाई. विक्की कौशल एक प्योर टैलेंट हैं. रॉ, ईमानदार और दिल तोड़ने वाली फिल्म.'

Sardar Udham Review: विक्की कौशल की फिल्म ने किया कमाल, यूजर्स कर रहे तारीफ
कटरीना और विक्की के अफेयर के बारे में बात करें तो दोनों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. हालांकि अक्सर दोनों के एक दूसरे से मिलने और साथ समय बिताने के चर्चे होते हैं. फिल्म 'सरदार उधम' की बात करें तो यह स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के जीवन पर है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया था. फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है.