scorecardresearch
 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: मेहमानों के लिए बुक VVIP टेंट, 1 रात का किराया 70 हजार

वेड‍िंग प्लानर्स ने प्राइवेसी के लिए मेहमानों को सीक्रेट कोड दिए हैं, जिसकी मदद से वे शादी में एंट्री ले पाएंगे. इस कोड की जानकारी सिर्फ वेड‍िंग प्लानर स्टाफ और गेस्ट को है. यहां तक क‍ि होटल स्टाफ को भी गेस्ट कोड नहीं मालूम है.

Advertisement
X
व‍िक्की कौशल-कटरीना कैफ
व‍िक्की कौशल-कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी में मेहमानों के बदले नाम
  • सीक्रेट कोड से मिलेगी शादी में एंट्री
  • VVIP के लिए ओबेरॉय होटल बुक

बीटाउन में इस साल की सबसे बड़ी शादी का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. कटरीना कैफ औार विक्की कौशल, 9 दिसंबर को स‍िक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेने वाले हैं. इस शादी में दोनों एक्टर्स के पर‍िवार शामिल हो रहे हैं, साथ ही बेहद खास लोगों को इसमें आमंत्र‍ित किया गया है. दिलचस्प बात ये है कि वेड‍िंग प्लानर्स ने मेहमानों का नाम बदलकर उन्हें सीक्रेट कोड दे दिया है. 

ताजा रिपोर्ट के अनुसार वेड‍िंग प्लानर्स ने प्राइवेसी के लिए मेहमानों को सीक्रेट कोड दिए हैं, जिसकी मदद से वे शादी में एंट्री ले पाएंगे. इस कोड की जानकारी सिर्फ वेड‍िंग प्लानर स्टाफ और गेस्ट को है. यहां तक क‍ि होटल स्टाफ को भी गेस्ट कोड नहीं मालूम है. उन्हें बस मेहमानों की संख्या पता है. कटरीना और व‍िक्की अपनी शादी की कोई भी तस्वीर शादी से पहले लीक नहीं होने देना चाहते हैं. इसी वजह से गेस्ट को भी इस टाइट सिक्योर‍िटी का हिस्सा बनाया गया है. 

Vicky Kaushal के वेडिंग आउटफिट की फोटोज लीक, Katrina Kaif की फैमिली पहुंचीं जयपुर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

VVIP गेस्ट के लिए ओबेरॉय होटल में लैव‍िश अरेंजमेंट 

सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा के अलावा ओबेरॉय होटल में VVIP गेस्ट के लिए 8 से 10 टेंट की बुक‍िंग की गई है. VVIP गेस्ट के लिए बुक इन टेंट्स की कीमत 70 हजार रुपये से शुरू होती है. कटरीना और व‍िक्की की शादी जब इतनी ग्रैंड है तो उनके मेहमानों के लिए लैव‍िश अरेंजमेंट तो बनता है. गेस्ट के लिए 10 दिसंबर चेकआउट डेट है. ओबेरॉय रिजॉर्ट में 25 से ज्यादा कमरों की सुव‍िधा है. 

Advertisement
ओबेरॉय होटल
ओबेरॉय होटल

Atrangi Re song: अरिजीत सिंह की आवाज में अतरंगी रे का यह रोमाांटिक ट्रैक हुआ रिलीज

गेस्ट की खातिरदारी में नहीं होगी कोई कमी 

अपने गेस्ट को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसका पूरा ध्यान स्टार कपल ने रखा है. उनके लिए एयरपोर्ट से पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था, होटल का इंतजाम यहां तक क‍ि उनके लिए टाइगर सफारी और चंबल घड़‍ियाल सफारी अरेंज किया गया है. उनकी शादी के मौके पर आने वाले मेहमानों के लिए खाने-पीने का इंतजाम भी शुरू हो चुका है. गेस्ट के लिए मैनेजमेंट को पाली घाट पर ब्रेकफास्ट और लंच के लिए टेंट लगाने का इंस्ट्रक्शन दिया गया है. 

इनपुट: श‍िवांगी ठाकुर 

 

Advertisement
Advertisement