scorecardresearch
 

पापा बनने वाले हैं Varun Dhawan? Bigg Boss के सेट पर Salman Khan ने दिया हिंट

जब वरुण बिग बॉस के सेट पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे तो सलमान खान ने उन्हें एक सॉफ्ट टॉय पकड़ा दिया और कहा कि ये बच्चे के लिए. सलमान का वरुण के साथ ऐसा करना कहीं और ही इशारा कर रहा है. फैंस को लग रहा है कि वरुण धवन भी पापा बनने वाले हैं.

Advertisement
X
वरुण धवन, नताशा दलाल, सलमान खान
वरुण धवन, नताशा दलाल, सलमान खान

लगता है बॉलीवुड की गलियारों में फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं. आलिया-बिपाशा के बाद अब वरुण धवन की वाइफ नताशा भी गुड न्यूज देने वाली हैं. अरे भई, ये हम नहीं खुद सलमान खान कह रहे हैं! वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म भेड़िया का प्रमोशन करने बिग बॉस के मंच पर पहुंचे. जहां बातचीत में सलमान खान ने वरुण से उनके होने वाले बच्चे का जिक्र किया. वरुण इस बात पर काफी शरमाते से नजर आए. 

वरुण धवन बनने वाले हैं पापा 

वरुण धवन और कृति सेनन अपनी आने वाली फिल्म भेड़िया के प्रमोशन का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. जब वरुण बिग बॉस के सेट पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे तो सलमान खान ने उन्हें एक सॉफ्ट टॉय पकड़ा दिया और कहा कि ये बच्चे के लिए. सलमान का वरुण के साथ ऐसा करना कहीं और ही इशारा कर रहा है. फैंस को लग रहा है कि वरुण धवन भी पापा बनने वाले हैं. आइये आपको बताते हैं क्या थी पूरी कॉन्वर्जेशन.

सलमान खान ने बातचीत के दौरान वरुण धवन को एक सॉफ्ट टॉय पकड़ाया. इस पर वरुण ने पूछा मैं इसका क्या करूं? सलमान ने तुरंत जवाब दिया- ये आपके बच्चे के लिए. सलमान के ऐसा कहते ही वरुण शरमाने लगते हैं और कहते हैं- बच्चा हुआ ही नहीं अभी. इसके बाद सलमान जवाब में कहते हैं- ये आया है तो बच्चा भी आ ही जाएगा. 

Advertisement

सलमान ने किया इशारा

सलमान खान की वरुण धवन से की गई इस तरह की बातों से फैंस को लग रहा है कि एक्टर जल्द ही पापा बनने वाले हैं. तभी तो सलमान ने अचानक बच्चे की बात कर उन्हें हिंट दिया है. इससे पहले भी सलमान खान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की ओर संकेत दिया था. जब सिद्धार्थ थैंक गॉड फिल्म का प्रमोशन करने सेट पर आए थे. फिलहाल तो वरुण ने इस बात पर कोई कॉन्फर्मेशन नहीं दिया है. अब ये तो वक्त ही बताएगा की सलमान के इशारों में कितना दम है. 

वरुण धवन ने नताशा दलाल से जनवरी 2021 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. दोनों एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से डेट कर रहे थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो, वरुण धवन की फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी. फिल्म को दिनेश विजन ने डायरेक्ट किया. इसनें कृति सेनन भी लीड रोल में दिखेंगी. 

 

Advertisement
Advertisement