
वरुण धवन ने जनवरी में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की थी. शादी के बाद वरुण वापस अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने शूट पर पहुंच गए थे. ऐसे में पत्नी नताशा दलाल संग वरुण को प्राइवेट मोमेंट शेयर कर का मौका ना के बराबर मिला. अब लंबे वक्त के बाद दोनों वेकेशन पर निकले हैं.
वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नाश्ते की कटोरी शेयर कर लिखा- मालदीव में नहीं है हम... इससे पहले एक्टर ने पत्नी नताशा के साथ अपनी फोटोज शेयर की थी. इनमें वरुण बीच लुक (Beach Look) में देखे जा सकते हैं. ब्लू शर्ट, गले में बीड्स चैन और हाथ में जूस का ग्लास लिए वे कैमरे की ओर देख रहे हैं. यूजर्स ने वरुण के टेबल पर रखे केले के पत्ते वाला प्लेट भी नोटिस किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को दिया बर्थडे सरप्राइज, वायरल हो रहा वीडियो
खैर वरुण ने अपने हॉलीडे डेस्टिनेशन का खुलासा तो नहीं किया, पर कयास लगाए जा रहे हें कि एक्टर गोवा में छुट्टी मना रहे हैं. दरअसल, वरुण और नताशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे गोवा के Pousada Beach पर एक पेट डॉग के साथ मस्ती करते नजर आए.

सैफ अली खान क्यों अपने बच्चों को लोरी गाकर नहीं सुनाते? बताया मजेदार किस्सा
वरुण धवन को पिछली बार फिल्म कुली नंबर 1 में देखा गया था. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान को कास्ट किया गया था. लोगों को उम्मीदें तो थी पर फिल्म देखने के बाद निगेटिव रिव्यूज से सोशल मीडिया पट गया था. हर जगह वरुण के स्टंट के मीम्स बनाए जा रहे थे. उनकी आने वाली फिल्म में भेड़िया शामिल है जिसमें वे कृति सेनन के साथ दिखाई देंगे.