scorecardresearch
 

किसे याद करके रो पड़े वरुण धवन? बोले- 26 साल जो साथ रहा, वो चला गया

वरुण धवन ने बताया कि पैनडेमिक में उन्होंने अपने बेहद करीबी शख्स को खोया. उनके साथ काम करने वाले मनोज का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ था. वरुण ने मनोज के साथ 26 साल काम किया था. मनोज की मौत ने वरुण को काफी अफेक्ट किया. वरुण धवन अपने करीबी मनोज की बात बताते हुए इमोशनल हुए. 

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2022 में शिकरत की. यहां एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म भेड़िया का प्रमोशन किया. वरुण ने फिल्म के सिजलिंग डांस नंबर ठुमकेश्वरी पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. वरुण ने सेशन के दौरान काफी एंटरटेन किया. पर एक पल ऐसा भी आया जब एक्टर की आंखों से आंसू झलके.

क्यों रो पड़े वरुण धवन?

वरुण से जब पूछा गया कि पैनडेमिक के एक्सपीरियंस ने उन्हें कितना चेंज किया? इसका जवाब देते हुए वरुण इमोशनल हो गए. उन्होंने बताया कि इससे पहले ये बात उन्होंने कहीं शेयर नहीं की है. रोते हुए वरुण कहते हैं- कोई था जिसने मेरे साथ 26 साल काम किया था. मनोज की मौत मेरी आंखों के सामने हुई थी. कोविड के बाद वो रिकवर हुआ, फिर उसे हार्ट अटैक आया और वो चल बसा.

''मनोज की मौत ने मुझे बहुत परेशान किया. हर किसी ने मूव ऑन करने की सलाह दी. मैं सोचता था कैसे मैं मूव ऑन करूं? वो शख्स मेरे साथ 26 साल रहा. मैं आज जो हूं उसकी वजह से हूं. मनोज के बारे में बात करने में मुझे लंबा समय लगा. अभी भी मैं इससे डील कर रहा हूं. '' 

Advertisement

भेड़िया से लोगों को क्या मैसेज मिलेगा?
वरुण ने अपनी अपकमिंग मूवी भेड़िया के बारे में बात की. उन्होंने कहा- फिल्म के वीएफएक्स पर लोगों को गर्व होगा. इसपर काफी पैसा खर्च किया गया है. यहां आपको कार्टून टाइप का कैरेक्टर नहीं मिलेगा. उन्हें मुझे नहीं पसंद आता जब खराब वीएफएक्स लोगों को देखने को मिलते हैं. वरुण ने बताया उनकी फिल्म अच्छी है और लोगों को पसंद आएगी.

कैसे रोल की तैयारी की?
वरुण कहते हैं- मेरी तभी शादी हुई थी, जब ये फिल्म मुझे मिली. मैं शीशे के सामने अजीबोगरीब मुंह बनाता था. इस फिल्म की आत्मा को पकड़ना जरूरी था. इस फिल्म के मोरल ने मुझे काफी अफेक्ट किया.  

साउथ फिल्मों की सक्सेस पर क्या बोले वरुण?
वरुण कहते हैं- इंडियन फिल्में अच्छा कर रही हैं. कांतारा, विक्रम से हमें इंस्पिरेशन लेनी चाहिए, हमें साथ में काम करना चाहिए. हिंदी फिल्मों की अभी बैंड बज रही है. मैं हमेशा से तमिल, तेलुगू में काम करना चाहता था. इंडियन फिल्मों का अच्छा समय चल रहा है. इसकी ग्रोथ पर हमें और काम करना चाहिए. हेल्थी कॉम्पिटिशन होना चाहिए. वरुण ने कहा कि वो कमल हासन, रजनीकांत, अल्लू, यश, ऋषभ रेड्डी के साथ काम करना चाहेंगे. वे डायरेक्टर शंकर, राजामौली, लोकेश कनगराज संग काम करना पसंद करेंगे. वरुण धवन ने तमिल में डायलॉग बोलकर ऑडिशन भी दिया. वरुण ने बताया कि उन्हें साउथ की मूवीज के कई ऑफर भी मिले हैं. 

Advertisement

वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को रिलीज हो रही है. भेड़िया कॉमेडी हॉरर फिल्म है. जिसमें वरुण धवन भास्कर चोपड़ा का रोल कर रहे हैं. वहीं कृति सेनन डॉक्टर अनिका कोठारी के रोल में हैं.

 

Advertisement
Advertisement