बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के लिए आज बहुत मुश्किल दिन है. एक्टर के ड्राइवर का निधन हो गया है. ड्राइवर के अचानक निधन ने वरुण को तोड़ दिया है. एक ड्राइवर सुख-दुख की घड़ी में साथी भी होता है और उसके साथ हमेशा एक भावनात्मक जुड़ाव होता है. वरुण धवन अपने ड्राइवर मनोज के निधन की खबर से काफी दुखी हैं.
सदमें में वरुण धवन
बांद्रा के मेहबूब स्टूडियो में दिल का दौरा पड़ने से मनोज का निधन हुआ है. एक करीबी सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में बताया कि- मनोज हमेशा से वरुण धवन के काफी करीबी था. आज ही मनोज ने वरुण को एक एड की शूटिंग के सिलसिले में मेहबूब स्टूडियो ड्रॉप किया था. उसी दौरान अचानक मनोज ने सीने में दर्द के बारे में बताया और उन्हें हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद वरुण और बाकी लोगों ने फौरन उसे नजदीक में स्थित लीलावती अस्पताल एडमिट कराया जहां मनोज को मृत घोषित कर दिया गाया.
सूत्रों की मानें तो वरुण धवन इस खबर से काफी ज्यादा दुखी हो गए हैं. वरुण के पिता डेविड धवन ने वरुण को संभाला है और इस बात का वादा भी किया है कि ड्राइवर की फैमिली का पूरा ध्यान रखा जाएगा. वरुण फिलहाल हॉस्पिटल में हैं और सारी फॉर्मेलिटीज पूरी करने में लगे हुए हैं. वहीं उनकी टीम इसमें उनकी मदद कर रही है. वरुण इसे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण मान रहे हैं क्योंकि मनोज एक्टर के काफी करीब थे और अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे.
वरुण धवन के पास 2 बड़े प्रोजेक्ट्स
सोशल मीडिया पर वरुण धवन की उनके ड्राइवर मनोज के साथ कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिससे दोनों की शानदार बॉन्डिंग का अंदाजा भी लगाया जा सकता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन की पिछली फिल्म कुली नंबर 1 थी जिसे फैंस से मिक्सिड व्यूज मिले थे. एक्टर के पास फिलहाल 2 प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं जिसमें जुग जुग जियो और भेड़िया जैसी फिल्में शामिल हैं.