scorecardresearch
 

वरुण धवन की बीमारी का पता चलते ही परेशान हुए फैन्स, एक्टर बोले- पहले से बेहतर हूं

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इस समय वेस्टीबुलर हाइपोफंक्शन नामक बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बीमारी में व्यक्ति अपनी बॉडी का बैलेंस खो बैठता है. ठीक तरह से सुनने और उसे प्रोसेस करने की शक्ति उसमें बेहतर ढंग से काम नहीं कर पाती है. हाल ही में वरुण ने इसके बारे में जानकारी दी थी. अब फैन्स को खुद का हेल्थ अपडेट दिया है.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' 25 नवंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के प्रमोशन्स में एक्टर काफी व्यस्त चल रहे हैं. हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में भी वरुण ने शिरकत की थी, जिसमें अपने किरदार और इच्छाधारी भेड़िए के रूप में होने के अपने अनुभव को उन्होंने साझा किया था. साथ ही बताया था कि वह पिछले कुछ समय से एक ऐसी बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसमें वह अपनी बॉडी का बैलेंस खो चुके हैं. अब ट्वीट के जरिए एक्टर ने अपना हेल्थ अपडेट फैन्स को दिया है. 

वरुण ने किए ट्वीट्स
वरुण धवन ने फैन्स को अपना हेल्थ अपडेट देने के साथ यह भी बताया कि वह अपने लाइफस्टाइल में बदलाव लाते हुए बीमारी को ठीक कर रहे हैं. वरुण ने ट्वीट किया, "हेलो दोस्तों, मुझे पता है कि मैंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी के बारे में अपडेट दिया. मैंने बताया कि मेरी हेल्थ इस समय 100 फीसदी नहीं चल रही है. जिस तरह से आप लोगों का प्यार और केयर मुझे मिली है, उसके लिए मैं आभारी हूं. मैं खुद को एनर्जाइज महसूस कर रहा हूं और हेल्थ के पार्ट में 100 फीसदी होने पर काम भी कर रहा हूं."

अगले ट्वीट में वरुण धवन ने लिखा, "जितने भी लोग मेरी बीमारी को लेकर कन्सर्न दिखा रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं हर दिन योग, स्विमिंग, फिजियोथेरेपी और लाइफस्टाइल में बदलाव लाने के साथ पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं. सूरज में कुछ समय बैठना मेरे लिए बेहद जरूरी है. भगवान से बढ़कर कुछ नहीं और आप लोग इसी तरह मुझे सपोर्ट करते रहिए और दुआएं देते रहिए."

 

Advertisement
Advertisement