scorecardresearch
 

यूपी पुलिस ने मुंबई में दर्ज किया तांडव के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर का बयान

यूपी पुलिस ने हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा और राइटर गौरव सोलंकी का स्टेटमेंट लिया है. वहीं अमेजन की ऑल इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित का भी पुलिस जल्द ही स्टेटमेंट लेगी.

Advertisement
X
तांडव
तांडव

कुछ समय पहले ही वेब सीरीज तांडव रिलीज हुई है. इस वेब सीरीज को लेकर काफी बवाल देखने को मिल रहा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस वेब सीरीज के जरिए हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत किया गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ में इसे लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई थी. अब यूपी पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. यूपी पुलिस ने हाल ही में मुंबई में फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा और राइटर गौरव सोलंकी का स्टेटमेंट लिया है. वहीं अमेजन की ऑल इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित का भी पुलिस जल्द ही स्टेटमेंट लेगी.

बीते गुरुवार यूपी पुलिस ने सभी को नोटिस भेजा था और उन्हें हजरतगंज पुलिस स्टेशन में हाजरी लगाने के लिए 27 जनवरी को बुलाया था. आज यूपी पुलिस ने करीब चार घंटे तक दो अलग-अलग स्थानों अंधेरी और जुहू में फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर का इंटरव्यू लिया. यूपी पुलिस के एक ऑफिसर ने अपने बयान में कहा- हमने इस मामले में 3 लोगों के बयान दर्ज कर दिए हैं. अमेजन की ऑल इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित इस समय दिल्ली में हैं. हमने उनसे बात की है. अब हम लोग वापस यूपी जा रहे हैं. हम अपने सीनियर्स से इस मामले पर चर्चा करेंगे और अपनी इनवेस्टिगेशन रिपोर्ट सौपेंगे. बता दें कि आज रात यूपी पुलिस वापस लखनऊ चली जाएगी. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस बात को लेकर है बवाल

बता दें कि तांडव वेब सीरीज पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल सीरीज के पहले ही सीजन में जिस तरह से जीशान अयूब का किरदार स्टेज पर भगवान शिव के भेष में नजर आया है उसी सीन को लेकर संत समाज खफा है और सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज की काफी आलोचना हो रही है. कई लोगों का ऐसा मानना है कि इस सीरीज में इस सीन की कोई जरूरत नहीं थी और इसे जबरदस्ती डाला गया है. इससे हिंदू धर्म से जुड़ी भावनाओं को आहत किया गया है. वेब सीरीज पर कड़े से कड़े एक्शन की मांग की जा रही है ताकि आगे ऐसा कुछ भी ना दिखाया जाए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement