scorecardresearch
 

Twinkle Khanna को बर्थडे पर याद आए Rajesh Khanna, थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखी इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना की बर्थ एनिवर्सरी पर आज उनके फैंस, चाहने वाले, पूरी फिल्म इंडस्ट्री उन्हें याद कर रही है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने भी थ्रोबैक फोटो शेयर कर अपने पापा को याद किया है.

Advertisement
X
Rajesh Khanna के जन्मदिन पर बेटी Twinkle Khanna ने शेयर की थ्रोबेक तस्वीर
Rajesh Khanna के जन्मदिन पर बेटी Twinkle Khanna ने शेयर की थ्रोबेक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्विंकल खन्ना ने शेयर की बचपन की तस्वीर
  • राजेश खन्ना के जन्मदिन का तोहफा थीं ट्विंकल

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना के जन्मदिन पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है. इसी बीच उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना ने भी अपने पापा को याद करते हुए थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में ट्विंकल, पापा राजेश खन्ना के गालों पर किस करती नजर आ रही हैं. बचपन की इस तस्वीर में दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.

राजेश खन्ना के लिए तोहफा थीं ट्विंकल खन्ना 

तस्वीर शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा कि मेरे पापा राजेश खन्ना मुझसे कहा करते थे कि मैं उनके लिए अब तक का सबसे अच्छा उपहार हूं. क्योंकि मैंने उनके जन्मदिन पर इस दुनिया में कदम रखा. आप एक सितारा हो और मैं आपको यहां से देख रही हूं. यह दिन हम दोनों का है, हमेशा के लिए. 

क्योंकि सास भी कभी बहू है से इस 'फुकरे' ने की थी शुरुआत, कृति खरबंदा संग रिलेशन से पहले हो चुका है तलाक

Anushka Sharma का 'थोड़ा वर्कआउट थोड़ा पोज', विराट संग हैं साउथ अफ्रीका दौरे पर

पापा-बेटी का जन्मदिन एक दिन

राजेश खन्ना ने ट्विंकल को उनके जन्मदिन का उपहार इसीलिए कहा था क्योकिं जिस दिन राजेश खन्ना का जन्मदिन था उसी दिन ट्विंकल खन्ना का जन्म हुआ था. यह काफी खास बात है कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना और उनकी बेटी ट्व‍िंकल खन्ना एक ही तारीख को बर्थडे सेलिब्रेट किया करते हैं.  

Advertisement

अकसर शेयर करती हैं पुराने किस्से

ट्व‍िंकल के साथ उनके पिता राजेश का रिश्ता बेहद खास रहा है. इस बात को खुद ट्व‍िंकल ने कई बार सोशल मीड‍िया पोस्ट के जर‍िए शेयर किया है. ट्विंकल खन्ना अकसर अपने और राजेश खन्ना के किस्से बताया करती हैं. पिछले जन्मदिन पर उन्होंने बताया था कि पापा राजेश खन्ना के जन्मदिन पर ढ़ेर सारे फूल और मालाएं आती थीं और सब ट्विंकल से कहते थे कि यह उनके लिए आते हैं. फार्दस डे पर भी ट्विंकल राजेश खन्ना के लिए पोस्ट जरूर शेयर करती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement