scorecardresearch
 

इंसानों पर दवा के नाम पर टेस्ट किया जहर, जल्द दहलाने आ रही है सीरीज Human

शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी की वेब सीरीज ह्यूमन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस थ्रिलर मेडिकल ड्रामा की कहानी में ड्रग टेस्टिंग के जरिए लोगों के साथ जो धोखा हो रहा है उसको दर्शाया गया है, कि कैसे एक डॉक्टर पैसा कमाने के लिए, अपने ड्रग की टेस्टिंग के लिए, इंसानो की जान की परवाह भी नहीं करता.

Advertisement
X
Human का ट्रेलर हुआ रिलीज, ड्रग टेस्टिंग को लेकर बनाई गई सीरीज
Human का ट्रेलर हुआ रिलीज, ड्रग टेस्टिंग को लेकर बनाई गई सीरीज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्रग टेस्टिंग पर आधारित है सीरीज
  • शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी ने निभाई डॉक्टर की भूमिका
  • 14 जनवरी को होगी रिलीज

Hotstar special की नई वेब सीरीज Human का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. ड्रग टेस्ट को लेकर इस सीरीज में क्या होने वाला है. ट्रेलर की शुरुआत में इंसानो पर ड्रग को टेस्ट करने के बारे में बताया जाता है. सीरीज में शेफाली शाह डॉक्टर गौरी की भूमिका निभा रही हैं. Four more shots की कीर्ति कुल्हारी भी डॉक्टर सायरा सबरवाल की भूमिका निभा रही हैं.  

ड्रग टेस्टिंग निकली गलत

ट्रेलर में दिखाया गया कि कैसे दोनों पैसों के लिए इंसानो पर ड्रग टेस्टिंग करती हैं. टेस्ट की सही जानकारी इंजेक्शन लगवाने वाले लोगों को पता ही नही होती. और जब यह टेस्टिंग गलत निकल आती है तो दोनों के पास दो ही रास्ते बचते हैं, या तो सबको सच बता दें, या फिर बात छुपाकर अपने हाथ पीछे कर लें.

दंगल एक्ट्रेस Sanya Malhotra ने सेट से साड़ी चुराकर दोस्त की शादी में पहनी, ऐसा क्यों किया?

नई जेनरेशन के एक्टर्स से परेशान करण जौहर, बोले- बॉक्स ऑफिस पर जीरो, फीस मांग रहे करोड़ों

टेस्टिंग के लिए इसांनों का जान लगाई दांव पर

कहानी में डाक्टर साइरा को फेमस डॉक्टर गौरी के साथ उनके निर्देशन में काम करने का मौका मिलता है जैसे जैसे दोनों अपने काम में एक साथ काफी मेहनत करने लगती है तभी ही उन्हें एक चौकाने वाली चीज पता चल जाती है, और वह एक Drug बनाती हैं लेकिन उसका ट्राइल इंसानों पर करना होता है जो कि कसी खतरे से खाली नहीं होता, लेकिन फिर भी जैसे तैसे वह अपना इंजेक्शन कई लोगों को लगवाती हैं, लेकिन अंत में उन्हें पता चलता है कि उनका ड्रग इंसानों के लिए जहर साबित हो सकता है. दोनों इस चीज से अपना नाम हटाने की कोशिश में जुड़ जाती हैं. 

Advertisement

शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी साथ नजर आएंगे यह एक्टर

वेब सीरीज का निर्देशन मोजेज सिंह और अमृतलाल शाह ने किया है. शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी के अलावा, शो में सीमा बिस्वास, मिहान अगाशे, राम कपूर, विशाल जेठवा और आदित्य श्रीवास्तव जैसे कलाकारों भी भूमिका निभाते नजर आएंगे.

14 जनवरी को होगी रिलीज

यह सीरीज Disney+Hotstar पर 14 जनवरी 2022 को रिलीज कर दी जाएगी. तब पता चलेगा की इस ड्रग की असल वजह क्या है और क्या गौरी और सायरा का इंजेक्शन वाला सच सबके सामने आ पाएगा या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement