बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने एक्शन सीन को लेकर खूब नाम कमाया. अब टाइगर सिंगिंग की दुनिया में भी अपनेआप को साबित करने में जुटे हैं. टाइगर श्रॉफ का एक और नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. जिसका नाम है 'कैसनोवा'. इस गाने में टाइगर खतरनाक डांसिग मूव्ज के साथ परफेक्ट एब्स को फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ है. टाइगर के इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं .अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा प्यार भी दे रहे हैं. इससे पहले टाइगर ने सांग 'अनबिलिवेबल' रिलीज किया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था.
टाइगर श्रॉफ ने अपने नए गाने 'कैसनोवा' को अपनी अवाज दी है. इस गाने के बोल अवितेश श्रीवास्तव ने लिखे हैं. उनका ये गाना पुनीत मल्होत्रा द्वारा डायरेक्ट किया गया है. बॉलीवुड स्टार अब एक गायक के तौर पर भी खुद को साबित कर दिखाया है. इस गाने को अब तक 50 लाख लोगों से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. टाइगर का ये गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
टाइगर ने अपने सांग 'कैसनोवा' का वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा "मैं बेहद ही उत्सुक हूं अपना अगला सिंगल गाना प्रेजेंट करने के लिए, मुझे आशा है आप सभी को ये गाना पसंद आएगा" उनके इस गाने पर उनके फैंस खूब प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं बता दें टाइगर श्रॉफ का ये पहला गाना नहीं जो उन्होंने गाया हो, इससे पहले भी वो ‘अनबिलिवेबल’ गाना गा चुके हैं. जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था. सांग ‘अनबिलिवेबल’ से टाइगर के शानदार एंट्री मारी थी.
टाइगर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, टाइगर श्रॉफ ने फिल्म हीरोपंती उनकी डेब्यू फिल्म थी. इसी के साथ टाइगर श्रॉफ जल्द ही हीरोपंती 2 में नजर आएंगे इस फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान हैं. टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म इसी साल 2021 में 16 जुलाई को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा टाइगर गणपत पार्ट 1 में भी नजर आएंगे जिसका डायरेक्शन विकास बहल कर रहे हैं.