scorecardresearch
 

लॉकडाउन के बीच ड्राइव पर निकले दिशा-टाइगर, मुंबई पुलिस ने रोका

बांद्रा के बैंडस्टैंड में ड्राइव के सेकेंड राउंड में पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान दिशा पाटनी गाड़ी के फ्रंट सीट पर और टाइगर, बैक सीट पर बैठे थे.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी
टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी

बॉलीवुड एक्टर्स दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ को लॉकडाउन में निकलना भारी पड़ा. रिपोर्ट है कि मंगलवार को दोनों एक्टर्स को ड्राइव पर निकलने के कारण मुंबई पुलिस का सामना करना पड़ गया. हालांकि बाद में पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया. 

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी, बांद्रा में जिम सेशन के बाद कार ड्राइव पर निकले थे. बांद्रा के बैंडस्टैंड में ड्राइव के सेकेंड राउंड में पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान दिशा पाटनी गाड़ी के फ्रंट सीट पर और टाइगर, बैक सीट पर बैठे थे. पुलिस ने उनका आधार कार्ड, लाइसेंस समेत अन्य कागजातों की चेक‍िंग कर उन्हें छोड़ दिया गया.

ये है दिशा की आने वाली फिल्में 

दिशा पाटनी इन दिनों अपनी फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म में सलमान खान के साथ उनकी केमिस्ट्री और एक्ट्रेस का डांस, फैंस को पसंद आया. फिल्म के कई गानों में दिशा के डांस मूव्स काबिले-तारीफ थे. राधे के बाद अब दिशा के पास कई फिल्में पाइपलाइन में है. वे एकता कपूर की फिल्म केटीना, एक विलन 2 है. 

Advertisement

अली फजल ने शेयर की सेल्फी, गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा बोलीं- लीची लेते आना

टाइगर की अपकमिंग फिल्म 

वहीं टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्मों में हीरोपंती 2, गणपत और बागी 4 है. टाइगर को पिछली बार फिल्म बागी 3 में देखा गया था. फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. इससे पहले वे ऋत‍िक रोशन के साथ वॉर में नजर आए थे. यह फिल्म हिट रही और इसमें ऋत‍िक के साथ टाइगर के एक्शंस और डांस बेहद पसंद किए गए थे. 

अपने पास बच्चे की कस्टडी रखेंगी निशा, करण के आरोपों को बताया झूठा

दिशा और टाइगर का रिलेशन 

बात करें दिशा और टाइगर के रिलेशन की तो रिपोर्ट्स हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.  दोनों वेकेशंस, इवेंट्स, वर्कआउट हो या पार्टीज, इन फंक्शंस में साथ नजर आते हैं. हालांकि सेलेब्स ने अभी तक इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement