बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपना डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' से किया था. कई हिंदी फिल्में करने के बाद टाइगर श्रॉफ ने अपनी पहचान बतौर एक्शन हीरो इंडस्ट्री में बनाई. अपनी परफेक्ट बॉडी, फिटनेस और डांसिंग स्टाइल के लिए जाने गए टाइगर श्रॉफ ने काफी एक्शन पैक्ड फिल्में दीं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में अपनी करियर से जुड़े एक बड़े राज को खोला. टाइगर श्रॉफ ने बताया कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडरमैन' के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वह रिजेक्ट हो गए थे. हालांकि, फिल्म के मेकर्स उनसे इंप्रेस जरूर हुए थे.
एक्टर ने किया रिवील
Connect FM को दिए इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ ने कहा, "मैंने स्पाइडरमैन का ऑडिशन दिया था. मैंने उन्हें अपना टेप भेजा, जिसे देखने के बाद वह काफी इंप्रेस हुए थे. मेरी उनके सामने पिच यह थी कि मैं उनके वीएफएक्स में काफी पैसा बचा सकता हूं, क्योंकि मैं ज्यादातर चीजें वे कर सकता हूं जो स्पाइडरमैन करता है. मैं फिल्म पाने के बेहद करीब था, लेकिन वह मेरे हाथ से आखिर में चली गई."
हॉलीवुड इंडस्ट्री में खुद को देखने को लेकर टाइगर श्रॉफ ने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि मुझे कई हॉलीवुड से जुड़े लोगों से मिलने का मौका मिला है. वहां के लोग इस बात में भी दिलचस्पी रखते हैं कि मैं किस तरह का काम करता हूं. जैकी चैन के बाद अब तक कोई भी एक्शन हीरो उस तरह से हॉलीवुड में देखने को नहीं मिला है. मुझे नहीं लगता कि मेरी उम्र में कोई ऐसा एक्शन हीरो है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ ने 'हीरोपंती' से फिल्मी जगत में कदम रखा था. फिल्म में कृति सेनन भी नजर आई थीं. अब दोनों ही विकास बहल की फिल्म 'गणपत' में दिखने वाले हैं. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ के पास 'बड़े मियां छोटे मियां' भी है, जिसमें वह अक्षय कुमार संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. अली अब्बास जफर अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में एक और नई फिल्म की घोषणा की है, जिसका नाम है 'स्क्रू ढीला'. इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट करने वाले हैं. टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस के साथ फिल्म की शूटिंग में आजकल व्यस्त चल रहे हैं.