scorecardresearch
 

Rashmi Rocket: स्पोर्ट्स में जेंडर टेस्टिंग के बारे में नहीं जानती थीं तापसी पन्नू, बोलीं- मैं चौंक गई थी

रश्मि को अपने एथलीट बनने के सफर में पता चलता है कि एक एथलेटिक प्रतियोगिता की तरह लगने वाली दौड़ असल में आपके सम्मान और यहां तक ​​कि पहचान के लिए बड़ी चीज है. फिल्म रश्मि रॉकेट में जिस प्राइमरी मुद्दे को दिखाया गया है वह स्पोर्ट्स में जेंडर टेस्टिंग है. ऐसे में तापसी पन्नू ने इस बारे में बात की है. 

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रश्मि रॉकेट में दिखेंगी तापसी
  • जेंडर टेस्टिंग के बारे में तापसी को नहीं था इल्म
  • प्रियांशु को भी जानकर लगा झटका

तापसी पन्नू की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'रश्मि रॉकेट' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आने को तैयार है. आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित यह बहुप्रतीक्षित फिल्म रश्मि नाम की लड़की पर आधारित है. रश्मि एक अविश्वसनीय रूप से तेज धावक है और अपने देश के लिए कई प्रशंसा जीतने का सपना देखती है. हालांकि उसे जल्द ही पता चलता है कि फिनिश तक लाइन की दौड़ कई बाधाओं से भरी हुई है. 

रश्मि को अपने एथलीट बनने के सफर में पता चलता है कि एक एथलेटिक प्रतियोगिता की तरह लगने वाली दौड़ असल में आपके सम्मान और यहां तक ​​कि पहचान के लिए बड़ी चीज है. फिल्म रश्मि रॉकेट में जिस प्राइमरी मुद्दे को दिखाया गया है वह स्पोर्ट्स में जेंडर टेस्टिंग है. ऐसे में तापसी पन्नू ने इस बारे में बात की है.  

नहीं पता था क्या है जेंडर टेस्टिंग - तापसी

स्पोर्ट्स में जेंडर टेस्टिंग के मुद्दे पर बात करते हुए, तापसी पन्नू कहती हैं, “मैं नंदा से मिली, जिनके पास इस फिल्म की कहानी थी. उन्होंने मेरे रेफरेंस के लिए कहानी का एक बहुत ही सुंदर एवी बनाया था. जब मैंने इसे देखा, तो मैं चौंक गयी थी क्योंकि मुझे खेल देखना पसंद है और इसका पालन करना भी बहुत पसंद है, लेकिन फिर भी मुझे जेंडर टेस्टिंग के मुद्दे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी जिसे यह फिल्म हाइलाइट करती है. मुझे इसे गूगल करना पड़ा. इस विशेष मुद्दे के बारे में डिटेल्स जानने के बाद मैं पूरी तरह से चौंक गयी थी." 

Advertisement

तापसी पन्नू को एथलेटिक्स बॉडी पर यूजर्स ने घेरा, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

प्रियांशु को नहीं हुआ विश्वास

इस पर प्रकाश डालते हुए, फिल्म में तापसी के पार्टनर की भूमिका निभाने वाले प्रियांशु पेन्युली कहते हैं, “मुझे रश्मि रॉकेट के माध्यम से जेंडर टेस्टिंग के मुद्दे के बारे में पता चला. शूटिंग के दौरान मैंने अपने डायरेक्टर आकर्ष से चेक किया कि क्या हम फिल्म के लिए क्रिएटिव लिबर्टी ले रहे हैं या सच में ऐसा हो रहा है और मैं यह जानकर हैरान रह गया कि ऐसा सच में हो रहा है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारी फिल्म के माध्यम से इस मुद्दे को समाज के एक बड़े वर्ग तक पहुंचाया जाएगा." 

'बचपन से ही तेज दौड़ती है...' इस एक्ट्रेस की थ्रोबैक फोटो को आपने पहचाना?

इस दिन रिलीज होगी रश्मि रॉकेट 

फिल्म रश्मि रॉकेट के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है. लोग तापसी को महिलाओं के खिलाफ एक और अंधाधुंध मुद्दे से निपटने के लिए एक और प्रभावशाली भूमिका में देखने के लिए उत्सुक हैं. रोनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडड़िया द्वारा निर्मित, नंदा पेरियासामी, अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित और आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित, 'रश्मि रॉकेट' में सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी और सुप्रिया पिलगांवकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. रश्मि रॉकेट 15 अक्टूबर को जी5 पर स्ट्रीम होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement