कॉमेडियन कपिल शर्मा का फेमस कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' लंबे वक्त से दर्शकों को हंसा रहा है. कुछ समय पहले ही यह शो टीवी पर लौटा है और इसने एक बार फिर धूम मचानी शुरू कर दी है. कपिल के शो पर टीवी से लेकर बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत तक के बड़े-बड़े स्टार्स अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं. अब कपिल शर्मा के शो पर सोनाक्षी सिन्हा पहुंची हैं.
सोनाक्षी ने कपिल को मारा पंच
ऐसे में कपिल शर्मा और सोनाक्षी सिन्हा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने बताया कि यह उनकी पहली इंस्टाग्राम रील है. इस वीडियो में दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर 'मिल माहिया' गाने को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं.
सोनाक्षी, 'मैंनू मिलया बड़ी मुश्किल माहिया... मिल माहिया, मिल माहिया, मिल माहिया, मिल माहिया, मैंनू मिल माहिया...' गाना गाती नजर आ रही हैं. इसी बीच कपिल शर्मा उनके पास आकर कहते हैं 'मिलने आते हैं तो आपके पिता जी कहते हैं खामोश...' ये सुनते ही सोनाक्षी गुस्सा हो जाती हैं और पलटकर कपिल को जोरदार पंच मारती हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने आउटसाइडर्स पर साधा निशाना, स्टारकिड्स की डिबेट को बताया बेकार
कपिल और सोनाक्षी का यह फनी वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कपिल ने लिखा, 'मेरा पहली रील...' वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और इस पर फैंस मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. सोनाक्षी के आउटफिट की बात करें तो वह व्हाइट कलर की खूबसूरत ड्रेस और मैचिंग हील्स पहने हुए, काफी सुंदर लग रही हैं.
सोनाक्षी सिन्हा से फैन ने पूछा कैसे कम करें वजन? डाइट जानकर होंगे हैरान
इन फिल्मों में नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में पिछली बार देखा गया था. अजय देवगन की यह मल्टी स्टारर फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा संजय दत्त, शरद केलकर, एमी विर्क, नोरा फतेही सहित कई कलाकार अहम भूमिका थे. सोनाक्षी सिन्हा जल्द फिल्म ककुड़ा में नजर आएंगी.