scorecardresearch
 

रश्मि रॉकेट के सेट से तापसी पन्नू ने फोटो की शेयर, कलरफुल आउटफिट में आईं नजर

भुज में रश्मि रॉकेट की शूटिंग के दौरान तापसी पन्नू ने फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस इस दौरान काफी कलरफुल कपड़ों में नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

तापसी पन्नू धीरे-धीरे फिल्मों में शानदार अभिनय कर लोगों का दिल तो जीत ही रही हैं, साथ ही वे निर्देशकों का भरोसा भी जीत रही हैं. यही वजह है कि उनके पास कभी भी फ्रेश प्रोजेक्ट्स का आकाल नहीं पड़ता है. उनकी आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट की शूटिंग भुज में हो रही है. सोमवार को तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर काफी कलरफुल अवतार में फोटो शेयर की है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में तापसी मैरून कुर्ता औ ब्लू धोती में नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने पिंक कलर की कढ़ाईदार सदरी भी पहनी हुई है. हल्के बिखरे बाल और सनग्लासेस में एक्ट्रेस का अलग ही स्वैग नजर आ रहा है. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- ''चलो कुछ और रंग बिखराते हैं.'' #RashmiRocket #BhujDiaries #RashmiLand."

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

देखें: आजतक LIVE TV

भुज में शूटिंग करने के पहले रश्मि रॉकेट की टीम ने रांची में फिल्म की शूटिंग की थी. रश्मि रॉकेट की टीम फिलहाल भुज में फिल्म का आखिरी सेगमेंट शूट कर रही है. कुछ दिन पहले ही, तापसी ने इंस्टाग्राम पर काफी फोटोज शेयर करी हैं जिसमें वे रेड टी-शर्ट पहनी नजर आ रही हैं. टीशर्ट के पीछे भुज लिखा हुआ है. तापसी ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा "अगला स्टॉप....#LastSchedule #RashmiRocket."

Advertisement

बता दें कि तापसी पन्नू रश्मि रॉकेट में एथलीट का रोल निभा रही हैं. इसके लिए उन्होंने हाई लेवल की ट्रेनिंग ली है और स्पोर्ट्स वूमन के जैसा दिखने के लिए काफी मेहनत की है. इंस्टाग्राम पर तापसी ने विडियो शेयर करते हुए रोल के पीछे की मेहनत के बारे में भी बताया है. तापसी पन्नू के साथ-साथ अभिषेक बनर्जी और प्रियांशु पैन्यूली भी फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म की कहानी एक फास्ट रनर की है. जिसका निक नेम गांव वालों ने रश्मि रॉकेट रखा है. रश्मि रॉकेट को आकर्ष खुराना डायरेक्ट कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement