संजय खान की पत्नी और एक्ट्रेस जरीन खान के निधन उनके चाहने वालों के दिलों में खालीपन छोड़ गया है. जरीन 81 साल की थीं और उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं. एक्ट्रेस के निधन के बाद मुंबई में उनके लिए प्रेयर मीट रखी गई. प्रेयर मीट में परिवार और दोस्त उन्हें याद करते दिखे. इस दौरान सुजैन खान को फूट-फूटकर रोते देखे गया.
इमोशनल हुईं सुजैन खान
मशहूर अभिनेत्री जरीन खान ने 7 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी याद में परिवार ने एक श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की थी. ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, जितेंद्र और राकेश रोशन समेत कई जाने-माने सितारे जरीन खान को आखिरी विदाई देने श्रद्धाजंलि सभा में पहुंचे. जरीन खान की बेटी फराह खान अली ने प्रेयर मीट का एक वीडियो शेयर किया है.
श्रद्धाजंलि सभा से सामने आया ये वीडियो भावुक कर देने वाला है. प्रेयर मीट में ऋतिक रोशन, संजय खान और जायद खान समेत सभी सितारे अपनी स्पीच एक्ट्रेस को याद करते दिखे. वहीं मां की प्रेयर मीट में सुजैन इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं.
ये पहला मौका है जब सुजैन को यूं रोते देखे गया. अब उनकी लाइफ में बहुत सारी मुश्किलें आईं, लेकिन वो हमेशा मुस्कुराती दिखीं. पर मां के जाने के बाद सुजैन अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं. सुजैन की आंखों में आंसू देखकर उनके चाहने वाले भी इमोशनल हो रहे हैं.
मां के लिए क्या बोलीं फराह
फराह खान अली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अपनी मां को याद किया. उन्होंने लिखा, दुनिया के लिए वो जरीन संजय खान थीं, लेकिन मेरे और मेरे भाई-बहनों के लिए सिर्फ हमारी मां. वो मेरी पूरी दुनिया थीं, जब तक मैंने ये नहीं देखा कि कितने लोग उन्हें अंतिम सम्मान देने आए.
फराह ने लोगों के प्यार के लिए शुक्रिया जताया और अपनी मां के दयालु व्यक्तित्व को सलाम किया. उन्होंने लिखा, उनके लिए सब बराबर थे और हर कोई उतना ही महत्वपूर्ण. उन्होंने हमें अपनी तरह बनाया, प्यार से और बिन किसी स्वार्थ के. आगे उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्रिया कि जो उन्होंने हमें जरीन जैसी मां दी. हम उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे.