बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और इस मामले में लगातार नए उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच दिशा सालियान से जुड़ी एक चौंकाने वाली जानकारी ये सामने आई है कि दिशा की मौत के कई दिन बाद तक उनका सेलफोन एक्टिव था. इस फोन का इस्तेमाल किया जा रहा और इससे फोन कॉल किए गए थे.
मालूम हो कि दिशा सालियान की मौत को काफी वक्त पहले से सुशांत की मौत से जोड़ कर देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा ने मौत से पहले सुशांत सिंह राजपूत से बात की थी और सुशांत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कुछ जानकारी सामने रखना चाहते थे. लेकिन दिशा-सुशांत की मौतों के बीच कोई लिंक है इस बात को दिशा के माता-पिता ने खारिज करते हुए साफ कहा था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या ही की है और उसका नाम खराब करने की कोशिश नहीं की जाए.
हालांकि दिशा के फोन से जुड़ी ये जानकारी सामने आने के बाद अब कई नए सवाल उठ खड़े हुए हैं. पहला सवाल ये कि आखिर दिशा का फोन फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त क्यों नहीं किया गया था? दूसरा सवाल ये कि आखिर कौन था जो दिशा का फोन इस्तेमाल कर रहा था? तीसरा सवाल ये कि ये फोन कॉल किए किए गए थे? और चौथा सवाल ये कि पुलिस किस तरह से जांच कर रही थी कि जांच के लिए फोन भी नहीं लिया गया.
कैंसर से जूझ रहे संजय के लिए काम्या ने जलाई अखंड ज्योति, बेहतर सेहत के लिए की प्रार्थन
14 जून सुशांत सिंह राजपूत के कमरे पर क्या हुआ? ताला तोड़ने वाले ने बताई पूरी कहानी
क्या था सुशांत दिशा की मौत का कनेक्शन?
बता दें कि दिशा की मौत 8 जून को हुई थी और उनका फोन 17 जून तक एक्टिव पाया गया है. दिशा के फोन से इंटरनेट कॉलिंग से जुड़ी और जानकारी निकालने की कोशिश जारी है. हालांकि इसी बीच ये सवाल फिर खड़ा होता है कि क्या वाकई सुशांत और दिशा की मौत का कोई कनेक्शन नहीं था?