बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जब से ड्रग्स की एंट्री हुई है तब से केस पूरी तरह नए मोड़ लेता नजर आ रहा है. NCB इस मामले में मुख्य आरोपी जैद को गिरफ्तार कर चुकी है और आज कोर्ट में जो जानकारी NCB ने रखी है उसके मुताबिक रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती का सिर्फ ड्रग्स खरीदने में हाथ था.
आज तक के सीनियर क्राइम जर्नलिस्ट शम्स ताहिर खान ने बताया, "अब्दुल और जैद ड्रग्स मामले में दो सबसे मुख्य किरदार थे जिनकी वजह से आज सुबह-सुबह शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर पर एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. NCB ने आज जो लेटर कोर्ट के सामने रखा उसमें एक बड़ा खुलासा हुआ है. खुलासा ये है कि जैद मुख्य रूप से ड्रग्स खरीदता बेचता था."
अब्दुल बासित का कहना है कि वह गांजा खरीदता और बेचता था जैद के कहने पर. इसके बाद शोविक उसे कहता था कि ये गांजा आप सैमुअल मिरांडा तक पहुंचा दो. तो कड़ी इस तरह से जुड़ रही है कि पहला है जैद जो गांजे और इस ड्रग के धंधे में बड़ा पैडलर है. दूसरा है बासित जिसे आज गिरफ्तार किया गया.
शोविक का क्या रोल है?
बासित और इब्राहिम ये दो लोग ऐसे हैं जो ड्रग्स खरीदते थे, गांजा खरीदते थे. यानि जैद और बासित गांजे की खरीद फरोख्त के धंधे में शामिल हैं. इनको कहता था शोविक चक्रवर्ती की गांजा चाहिए. जब पूछा जाता था कि गांजा कहां देना है तो वो डिलीवरी सैमुअल मिरांडा तक जाती थी. NCB में अभी जो पूछताछ हो रही है उसमें शोविक और मिरांडा दोनों हैं. उनसे ये जानने की कोशिश की जा रही है कि जैद और बासित ये दोनों दो ड्रग्स की खरीद फरोख्त में शामिल हैं. लेकिन शोविक का क्या रोल है.
शोविक क्या सिर्फ डायरेक्ट करता था कि इतनी मात्रा में गांजा आप वहां पहुंचा दो. और फिर मिरांडा इस गांजे को कहां पहुंचाता था. क्या वह सुशांत के घर में पहुंचाया जाता था या फिर कहीं और. यही पूछताछ चल रही है. अगर कहीं भी खरीद फरोख्त में शोविक का नाम जुड़ गया तो फिर एनसीबी शोविक को भी गिरफ्तार कर सकती है.
ये भी पढ़े-
4 घंटे चली रिया-सैमुअल मिरांडा के घर NCB की रेड, नहीं मिला ड्रग्स, पढ़ें पूरी डिटेल
ड्रग डीलर बसित परिहार के संपर्क में कैसे आया रिया का भाई शोविक? फुटबॉल क्लब का कनेक्शन