scorecardresearch
 

जब बहन के संगीत में जमकर नाचे थे सुशांत, श्वेता ने शेयर की तस्वीरें

ये तस्वीरें श्वेता की संगीत रस्म की हैं जिनमें सुशांत सिंह राजपूत उनके साथ खूब मस्ती से नाचते नजर आ रहे हैं. सुशांत ने जींस और शर्ट पहनी हुई है जबकि श्वेता साड़ी पहने हुए हैं.

Advertisement
X
श्वेता सिंह कीर्ति के साथ सुशांत
श्वेता सिंह कीर्ति के साथ सुशांत

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था या उनकी हत्या हुई थी? इस सवाल का जवाब मिलना अभी भी बाकी है. एक्टर को दुनिया से विदा हुए तीन महीने से ज्यादा वक्त हो गया है लेकिन उनका परिवार और फैन्स अब भी यकीन नहीं कर पा रहे कि उनका चहेता सितारा अब इस दुनिया में नहीं रहा.

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लंबे वक्त से सोशल मीडिया पर आवाज उठाती रही हैं. वह सुशांत के फैन्स से साथ मिलकर काफी वक्त से न्याय की मांग कर रही हैं और इसी बीच वह कई बार एक्टर की पुरानी यादें, जैसे उनके वीडियो या तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अब कुछ थ्रोबैक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

ये तस्वीरें श्वेता की संगीत रस्म की हैं जिनमें सुशांत सिंह राजपूत उनके साथ खूब मस्ती से नाचते नजर आ रहे हैं. सुशांत ने जींस और शर्ट पहनी हुई है जबकि श्वेता साड़ी पहने हुए हैं. सुशांत के माथे का पसीना देखकर साफतौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस रोज दोनों जमकर नाचे थे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Bhai and I dancing at my Sangeet. Treasured Memories ❤️

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

Advertisement

इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, "भाई और मैं मेरे संगीत पर नाचते हुए. खजाने सी यादें." इन तस्वीरों को देखकर सुशांत के फैन्स भी भावुक होते नजर आए. श्वेता द्वारा शेयर की गई इन थ्रोबैक तस्वीरों को अब उनके फैन पेजों पर वायरल किया जा रहा है. कई फैन्स ने तस्वीरों को देखकर सुशांत की तारीफें की हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Treasured Memories ❤️

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

विकास सिंह बोले फ्रस्ट्रेशन हो रही है

बता दें कि सुशांत डेथ केस की जांच में हो रही देरी पर आज उनके पिता केके सिंह के वकील ने प्रतिक्रिया दी है. एडवोकेट विकास सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "CBI द्वारा सुशांत मामले को आत्महत्या के लिए उकसाए जाने से बदल कर हत्या के मामले में बदलने में हो रही देरी अब फ्रस्ट्रेशन हो रही है. वो डॉक्टर जो AIIMS की टीम का हिस्सा रहा है उसने मुझे बताया था कि जो तस्वीरें मैंने उसे भेजी वो बताती हैं कि ये 200 प्रतिशत गला घोंट कर मारे जाने का मामला है, सुसाइड नहीं."

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement