scorecardresearch
 

'बाबू राव के बिना नामुमकिन', परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' से निकलने पर बोले सुनील शेट्टी, हुए हैरान

सुनील शेट्टी का कहना है कि जब उन्होंने 25 साल के बाद प्रियदर्शन के साथ हेरा फेरी 3 का प्रोमो अक्षय कुमार और परेश रावल संग मिलकर शूट किया, तब सबकुछ वैसा ही था. हालांकि वो इस बात से शॉक हैं कि आखिर परेश रावल ने फिल्म क्यों छोड़ी.

Advertisement
X
सुनील शेट्टी, फिल्म हेरा फेरी
सुनील शेट्टी, फिल्म हेरा फेरी

पिछले काफी समय से फिल्म 'हेरा फेरी 3' सुर्खियों में बनी हुई है. जबसे एक्टर परेश रावल ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया है, तबसे फैंस का दिल टूट गया है. सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि सुनील शेट्टी भी इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर परेश रावल ने ऐसा क्यों किया. उन्होंने हाल ही में अपनी लल्लनटॉप संग बातचीत में भी 'हेरा फेरी 3' का जिक्र किया. 

25 साल बाद 'हेरा फेरी 3' बना रहे प्रियदर्शन

सुनील शेट्टी ने कहा कि जब वो, अक्षय कुमार और परेश रावल डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ 'हेरा फेरी 3' का प्रोमो शूट कर रहे थे, तब उन्हें वही एनर्जी नजर आई जैसी 25 साल पहले 'हेरा फेरी' के समय थी. उन्होंने इस दौरान डायरेक्टर की सोच और समझ की तारीफ की. सुनील ने बताया कि प्रियदर्शन उन तीनों एक्टर्स को 'हेरा फेरी' के दौरान मेकअप नहीं करने देते थे. 

एक्टर ने कहा, 'हमने हाल ही में हेरा फेरी 3 का प्रोमो शूट किया. मुझे इस दौरान एहसास ही नहीं हुआ कि हम तीनों प्रियदर्शन जी के साथ 25 के बाद हेरा फेरी बना रहे हैं. इस तरह की जुगलबंदी और साझेदारी सेट पर हमारी थी. हमारा आपस में कनेक्शन काफी शानदार था. पहली हेरा फेरी हम चेन्नई में शूट कर रहे थे. उसमें प्रियदर्शन जी हमारे कपड़ों पर मिट्टी लगा देते थे. हमें कपड़ों पर प्रेस मारने भी नहीं दिया. सीन में टेक के बीच में जमीन पर अख्बार बिछाकर सोने के लिए कहते थे. हमें बार-बार मेकअप करने से मना करते थे.' 

Advertisement

परेश रावल की अचानक एग्जिट से शॉक हैं सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने आगे परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' अचानक छोड़ने पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि वो इस खबर से काफी शॉक में हैं. ये फिल्म सिर्फ फैंस के लिए ही नहीं, बल्कि अक्षय कुमार, खुद परेश रावल और उनके लिए भी काफी खास थी. एक्टर ने कहा कि वो 24 मई के बाद परेश रावल से मिलेंगे और फिल्म छोड़ने का कारण पूछेंगे.

सुनील शेट्टी ने कहा, 'ये मेरे लिए एक शॉक की तरह है. हेरा फेरी 3 ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि अक्षय, परेश, उनके परिवार के लिए, फैंस और मेरे बच्चों के लिए भी सबसे बड़ी एक्साइटमेंट थी. मेरे बेटे अहान ने मुझे न्यूज की कटिंग भेजी और मुझसे पूछा कि पापा क्या हुआ? क्यों उन्होंने फिल्म छोड़ी? मैंने पढ़ा कि परेश जी फिल्म नहीं कर रहे हैं. मैं फिलहाल केसरी वीर के प्रमोशन में बिजी हूं.'

'मैं 23 मई के बाद मुंबई जाऊंगा और उनसे बात करूंगा. मुझे नहीं मालूम क्या हुआ है. सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था. मुझे नहीं लगता कि हम किसी और एक्टर को राजू, श्याम या बाबू राव के किरदार में सोच पाएंगे. कोई भी अक्षय कुमार के अलावा राजू नहीं प्ले कर सकता. ना ही कोई मेरे अलावा श्याम का किरदार प्ले कर सकता है. शायद 1% कोई होगा जो हेरा फेरी बिना राजू और श्याम के सोच सकें. लेकिन बाबू राव के बिना ये नामुमकिन है.' 

Advertisement

अक्षय कुमार को परेश रावल का जवाब

बता दें, कुछ रिपोर्ट्स थीं कि परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' से निकलने के बाद अक्षय कुमार ने उनपर 25 करोड़ रुपये का केस किया है. हालांकि इस केस पर पहले एक्टर ने कोई रिएक्शन तो नहीं दिया था. लेकिन अब उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर बताया कि उनके वकील ने एक्टर के फिल्म से बाहर निकलने के बारे में उचित जवाब भेजा है. एक बार जब वो उनका जवाब पढ़ लेंगे तो सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे. हालांकि फैंस को अभी भी उम्मीद है कि परेश रावल 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा अभी भी बन सकते हैं. अब 'हेरा फेरी 3' से जुड़े मुद्दों पर आगे क्या होगा, ये देखने वाली बात होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement