बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर केस में सामने आया है. कहा जा रहा है कि सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल ने साल 2021 में जाह्नवी कपूर को महंगे तोहफे दिए थे. साथ ही बैंक में 18.94 लाख रुपये भी ट्रांसफर किए थे. सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली के तिहाड़ जेल में हैं. इनपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है. ईडी इस केस में पूछताछ कर रही है.
जाह्नवी को मिले महंगे गिफ्ट्स और पैसे
इंडिया टुडे के मुताबिक, जाह्नवी कपूर का नाम बतौर विटनेस सामने आ रहा है. इनपर अभी तक कोई आरोप नहीं लगा है. सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को भी टारगेट कर चीट किया है. दोनों ही एक्ट्रेसेस को महंगे गिफ्ट्स भेजे थे. इसके बाद जाह्नवी कपूर को सुकेश ने अपनी पत्नी लीना मारिया के जरिए अप्रोच किया था. लीना मारिया पॉल ने सलून (नेल आर्टिस्ट्री) की ओनर बनकर जाह्नवी को अप्रोच किया. 19 जुलाई, 2021 में बैंगलुरु में इन्होंने सलून के ओपनिंग के लिए जाह्नवी को इनवाइट किया था.
सुकेश और लीना के बिना इतिहास जाने, जाह्नवी बैंगलुरु में इनके सलून को इनऑग्रेट करने के लिए गईं. जाह्नवी को लीना ने 18.94 लाख रुपये प्रोफेशनल फीस दी, जो कि सीधा एक्ट्रेस के खाते में जमा की गई. जाह्नवी ने ईडी को बताया कि इस पैसे के अलावा लीना की मां ने उन्हें इवेंट के दौरान एक क्रिश्चियन डियॉर का टोट बैग गिफ्ट किया. जाह्नवी ने ईडी को अपने बैक अकाउंट डिटेल्स और खुद का स्टेटमेंट दिया है.
एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों से पता चला है कि इवेंट का हिस्सा जाह्नवी एक एजेंसी के द्वारा बनी थीं. सुकेश से उनकी कभी बातचीत नहीं हुई. जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर के महीने में जैकलीन फर्नांडिस से ईडी ने करीब 10 घंटे बातचीत की थी. सुकेश से उन्हें किस तरह के गिफ्ट्स मिले, इसपर पूछताछ की गई थी. जैकलीन ने माना था कि उन्हें सुकेश ने कई महंगे गिफ्ट्स दिए. 52 लाख का एक घोड़ा गिफ्ट किया. 9 लाख की एक पर्शियन कैट गिफ्ट की और ढेर सारी जूलरी भी दी. सुकेश ने जैकलीन को एक मिनी कूपर गाड़ी भी गिफ्ट की थी जो उन्होंने सुकेश को लौटा दी थी. सुकेश ने जैकलीन से कई नए प्रोजेक्ट्स के वादे किए थे. उनसे कहा था कि वह इन सभी से 500 करोड़ के करीब कमा सकती हैं.