
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सालों बाद बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करने जा रही हैं. वे अपकमिंग फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस में क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं, जिसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. अनुष्का की कुछ तस्वीरें ट्रेनिंग ग्रांउड से सामने आई हैं. इन तस्वीरों को देख अंदाजा लगा सकते हैं अनुष्का 'झूलन गोस्वामी' के किरदार में ढलने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं.
मंगलवार को अनुष्का को क्रिकेट के मैदान पर ट्रेनिंग ड्रिल्स और वार्म अप करते देखा गया. व्हाइट टी-शर्ट, ब्लैक ट्राउजर, स्पोर्ट्स शूज और सिर पर रेड कैप लगाए, अनुष्का एकदम स्पोर्टी लुक में नजर आईं. नेट के अंदर उन्हें क्रिकेट खिलाड़ियों की तरह हाथ में बॉल लेकर प्रैक्टिस करते देखा गया. उनकी ये तस्वीरें साफ बता रही हैं एक्ट्रेस अपने दमदार कमबैक में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.

झूलन गोस्वामी की उपलब्धियां
झूलन गोस्वामी को भारतीय महिला क्रिकेटर्स में सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. उनके नाम वन डे इंटरनेशनल्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. झूलन ने साल 2002 में फास्ट बॉलर के तौर पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. पिछले 20 सालों में उन्होंने 274 गेम्स खेले हैं. अंतराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर देश का नाम रोशन करने वाली झूलन की कहानी अब चकड़ा एक्सप्रेस के जरिए पूरी दुनिया देखेगी.

Pushpa के बाद Pawankhind की बॉक्स ऑफिस पर धूम, मराठा शूरवीरों के बलिदान की दास्तां है फिल्म
अनुष्का ने फिल्म को लेकर कही थी ये बात
यह फिल्म झूलन की जिंदगी की परेशानियों और उनकी कामयाबी के सफर से प्रेरित है. कुछ समय पहले अनुष्का ने फिल्म को लेकर अपनी राय जाहिर की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था. लिखा- 'एक समय था जब झूलन ने क्रिकेटर बनने का फैसला लिया और देश का नाम ग्लोबल स्टेज पर रोशन किया, जबकि एक महिला के लिए खेल के मैदान में उतरना ही बहुत मुश्किल है. ये फिल्म उनकी जिंदगी को आकार देने वाली कुछ घटनाओं को बताती है, साथ ही महिला क्रिकेट को भी.' चकड़ा एक्सप्रेस फिल्म का निर्देशन सुशांत दास ने किया है और इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.