scorecardresearch
 

Anushka Sharma ने शुरू की 'चकड़ा एक्सप्रेस' की ट्रेनिंग, 'झूलन देवी' बनने मैदान में उतरीं

किसी क्रिकेटर की जिंदगी को पर्दे पर दिखाना आम बात नहीं है. फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के किरदारों तक, सभी पर काफी मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में अनुष्का शर्मा ने भी झूलन गोस्वामी के कैरेक्टर के लिए अपनी कमर कस ली है. वे क्रिकेट के मैदान पर अपना पूरा दम दिखाने के लिए ट्रेन‍िंग ले रही हैं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चकड़ा एक्सप्रेस में झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रहीं अनुष्का
  • लंबे समय बाद अनुष्का का कमबैक
  • क्रिकेट की ट्रेन‍िंंग लेते आईं नजर

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सालों बाद बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करने जा रही हैं. वे अपकमिंग फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस में क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं, जिसके लिए उन्होंने प्रैक्ट‍िस शुरू कर दी है. अनुष्का की कुछ तस्वीरें ट्रेन‍िंग ग्रांउड से सामने आई हैं. इन तस्वीरों को देख अंदाजा लगा सकते हैं अनुष्का 'झूलन गोस्वामी' के किरदार में ढलने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं. 

मंगलवार को अनुष्का को क्रिकेट के मैदान पर ट्रेन‍िंग ड्र‍िल्स और वार्म अप करते देखा गया. व्हाइट टी-शर्ट, ब्लैक ट्राउजर, स्पोर्ट्स शूज और सिर पर रेड कैप लगाए, अनुष्का एकदम स्पोर्टी लुक में नजर आईं. नेट के अंदर उन्हें क्रिकेट ख‍िलाड़‍ियों की तरह हाथ में बॉल लेकर प्रैक्ट‍िस करते देखा गया. उनकी ये तस्वीरें साफ बता रही हैं एक्ट्रेस अपने दमदार कमबैक में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. 

जब चीटिंग के आरोप में Karan Singh Grover को Ex वाइफ ने जड़ा तमाचा, दो बार तलाक, अब जी रहे हैप्पी मैरिड लाइफ

अनुष्का शर्मा

झूलन गोस्वामी की उपलब्ध‍ियां 

झूलन गोस्वामी को भारतीय मह‍िला क्रिकेटर्स में सबसे महान ख‍िलाड़‍ियों में से एक माना जाता है. उनके नाम वन डे इंटरनेशनल्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. झूलन ने साल 2002 में फास्ट बॉलर के तौर पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. पिछले 20 सालों में उन्होंने 274 गेम्स खेले हैं. अंतराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर देश का नाम रोशन करने वाली झूलन की कहानी अब चकड़ा एक्सप्रेस के जर‍िए पूरी दुन‍िया देखेगी. 

Advertisement
अनुष्का शर्मा

Pushpa के बाद Pawankhind की बॉक्स ऑफिस पर धूम, मराठा शूरवीरों के बलिदान की दास्तां है फिल्म

अनुष्का ने फिल्म को लेकर कही थी ये बात 

यह फिल्म झूलन की जिंदगी की परेशान‍ियों और उनकी कामयाबी के सफर से प्रेर‍ित है. कुछ समय पहले अनुष्का ने फिल्म को लेकर अपनी राय जाह‍िर की थी. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर एक पोस्ट साझा किया था. लिखा- 'एक समय था जब झूलन ने क्रिकेटर बनने का फैसला लिया और देश का नाम ग्लोबल स्टेज पर रोशन किया, जबक‍ि एक मह‍िला के लिए खेल के मैदान में उतरना ही बहुत मुश्क‍िल है. ये फिल्म उनकी जिंदगी को आकार देने वाली कुछ घटनाओं को बताती है, साथ ही मह‍िला क्रिकेट को भी.' चकड़ा एक्सप्रेस फिल्म का निर्देशन सुशांत दास ने किया है और इसे नेटफ्ल‍िक्स पर रिलीज किया जाएगा.   

 

Advertisement
Advertisement